-तीन केन्द्रों पर इंग्लिश मीडियम स्कूलों में चयन के लिए होगी परीक्षा

-डायट के साथ ही जीआईसी और जीजीआईसी भी बनाए गए परीक्षा केन्द्र

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इंग्लिश मीडियम के लिए चयनित परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न स्कूलों से बड़ी संख्या में टीचर्स ने आवेदन किया है. टीचर्स के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 मई को किया जा रहा है. इसके लिए सभी टीचर्स को प्रवेश पत्र जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. चयन के लिए लिखित परीक्षा सिटी के तीन केन्द्रों पर आयोजित होगी. इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

कौडि़हार सेकेंड में सबसे अधिक आवेदन

इंग्लिश मीडियम स्कूलों में चयन के लिए सबसे अधिक आवेदन के मामले में कौडि़हार-2 ब्लॉक है. यहां पर 303 टीचर्स ने सहायक शिक्षक और हेड मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है. जबकि सबसे कम आवेदन के मामले में नगर क्षेत्र के टीचर्स रहे. यहां पर 28 लोगों ने आवेदन किया है. बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि चयन के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है. आवेदन करने वाले टीचर्स को प्रवेश पत्र जारी करने व उनको सभी निर्देश की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है. जिससे लिखित परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके. 16 मई को होने वाली लिखित परीक्षा के दौरान इंग्लिश मीडियम से संचालित होने के लिए प्राथमिक व जूनियर स्तर तक के स्कूलों का चयन किया गया है. जहां पर शिक्षकों और हेड मास्टर का चयन किया जाना है. जिससे इंग्लिश मीडियम से संचालन के लिए चयनति स्कूलों में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके.

Posted By: Vijay Pandey