भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मैच शनिवार को पुणे में खेला जाएगा। यह मैच विंडीज टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला क्योंकि बाकी बचे मैचों के लिए भारतीय टीम में दो दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो गई।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 24 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने बाकी बचे मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। शुक्रवार को बोर्ड ने ट्वीट कर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, इसमें दो दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पिछले कुछ मैचों से आराम दिया गया था मगर विंडीज के खिलाफ अगले मैच के लिए ये दोनों गेंदबाज टीम में उपलब्ध रहेंगे।बुमराह से कैसे निपटेंगे विंडीज बल्लेबाज


भुवी और बुमराह के टीम में वापस आते ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो जाएगा। पिछले दो मैचों में विंडीज बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जिस तरह पिटाई की थी, यह शायद तीसरे वनडे में न देखने को मिले। क्योंकि भुवी और बुमराह जिस लय में गेंदबाजी करते हैं उनके खिलाफ रन बना पाना मेहमान टीम के लिए आसान नहीं होगा। खासतौर से अंतिम ओवरों में विंडीज बल्लेबाज गियर बदलने में माहिर होते हैं मगर डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट बुमराह की यॉर्कर उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है।सीरीज बनी रोमांचक

पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। गुवाहाटी में पहला वनडे जीतने के बाद भारत को विशाखापत्तनम में टाई से संतोष करना पड़ा। पिछला मैच काफी रोमांचक रहा था। विंडीज को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे मगर विंडीज बल्लेबाज शाई होप ने चौका जड़ स्कोर बराबर कर दिया। टेस्ट सीरीज में भारत के हाथों बुरी तरह पिटी वेस्टइंडीज टीम वनडे में एक अलग अंदाज के साथ मैदान में उतरी है। पिछले दो मैचों में विंडीज बल्लेबाजों ने जैसा प्रदर्शन किया। वह वाकई काबिलेतारीफ है। इस बात की प्रशंसा खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की। यह है 15 सदस्यीय भारतीय टीमविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, रिषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल और मनीष पांडेय।10,000 रन तो खुद के हैं, मगर टीम के लिए सचिन-कोहली में किसने ज्यादा रन बनाए?India vs West Indies : कोहली और सचिन के अलावा कितने भारतीयों ने वनडे में बनाए 10 हजार रन

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari