लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार को लेकर टीम राहुल पर कांग्रेस के अंदर से ही हमले होने लगे हैं.


कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी कोर टीम पर लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दक्षिण दिल्ली से पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने चुनावों में हार के लिए राहुल गांधी के करीबियों पर निशाना साधा है। उन्होनें आरोप लगाया है कि राहुल के सलाहकार गलत थे और उनकी दी गई हर सलाह चुनावी रणनीति के दौरान गलत साबित हुई। देवड़ा ने कहा कि राहुल के सलाहकार जमीनी हकीकत को समझने में नाकाम रहे और उन्हें चुनावी राजनीति की समझ नहीं थी।मिलिंद देवड़ा की टिप्पणी पर मची घमासान


मिलिंद देवड़ा ने कहा कि उनकी यह टिप्पणी पार्टी के प्रति गहरी निष्ठा और चुनावों में उसके खराब प्रदर्शन से हुई पीड़ा से उपजी है। देवड़ा ने ट्विटर पर कहा, ''मेरी टिप्पणी पार्टी के प्रति गहरी निष्ठा की भावनाओं, चुनावों में हमारे प्रदर्शन को लेकर पीड़ा और पार्टी को फिर से पहले जैसी स्थिति में देखने की एक ईमानदार इच्छा से की गई है, इससे अधिक कुछ नही."राजीव सातव और मनीष तिवारी ने किया बचाव

यूवा कांग्रेस के प्रमुख राजीव सातव ने भी राहुल गाँधी का बचाव करते हुए कहा कि चुनाव में हुई हार सामूहिक जिम्मेदारी है.आप किसी एक को इसके लिए जिम्मेदार नही मान सकते.पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भी देवड़ा की टिप्पणी को हास्यास्पद कहा और उनसे पुछा कि क्या आप राहुल टीम का हिस्सा नही थे? उन्होनें कहा कि जहां हमें फिर से पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चाहिए बहां इस तरह की छींटाकशी शोभा नही देती.कांग्रेस की यथास्थिति जो भी हो, भविष्य कैसा होगा ये इन नेताओं पर ही निर्भर करता है कि ये कांग्रेस को किस मोड़ पर ले जाते हैं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari