Varanasi: बीएचयू आईटी के एनुअल टेक्निकल फेस्ट 'टेक्नेक्स' में भावी इंजीनियर्स ने अपनी सोच को मॉडल शो मॉडेक्स में पेश किया. स्वतंत्रता भवन में आयोजित मॉडेक्स में आइटियंस ने अपने हर मॉडल में टेक्नोलॉजी की नई इबारत लिखी.


भावी इंजीनियर्स से टेक्नोलॉजी का कोई भी फील्ड अछूता नहीं दिखा। उन्होंने हार्डवेयर में भी अपना टैलेंट दिखाया तो सॉफ्टवेयर में भी। केमिकल इंजीनियरिंग से लेकर इलेक्ट्रानिक्स में भी उनकी सोच आसमान की ऊंचाइयां छूती दिखी। मॉडेक्स में डिस्पले हर मॉडल में सोसाइटी को कुछ देने की ललक दिखी। मॉडेक्स में 65 मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया था।

मॉडेक्स के अंतर्गत बाल विज्ञानियों ने भी अपना टैलेंट दिखाया। शहर के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स ने सांइस और सोसाइटी को जोड़ते हुए मॉडल के रूप में पेश किया। किसी ने एमआरआई मशीन को ही नया स्वरूप देने की कोशिश की तो किसी ने ओवर ब्रिज पर आने-जाने वाली गाडिय़ों से बिजली पैदा करने की टेक्नोलॉजी दिखाई। बाल विज्ञान नाम के इस ईवेंट में 30 मॉडल्स डिस्पले किये गये थे। टेक्नोलॉजी को किया enjoy


स्वतंत्रता भवन कैंपस के एक  तरफ आइटियंस टेक्नोलॉजी की दुनिया संजोने में लगे थे वहीं दूसरी ओर उन्होंनें इसी टेक्नोलॉजी को मौज-मस्ती का माध्यम बनाया था। रोबोटिक्स ईवेंट में गेम रोबोवार में अपने रोबोट को दूसरे रोबोट से लड़ा कर खूब मौज किया। वहीं डैश एण्ड ट्राउंस में उनके बनाये रोबोट्स रास्ते के किसी भी रुकावट को पार कर लगातार आगे बढ़ते दिखे। इसके अलावा एक्वा काम्बेट ईवेंट में पानी और जमीन पर चलने वाले रोबोट्स भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किये। रिचार्ज कराओ, बिजली जलाओ इलेक्ट्रिानिक्स इंजीनियरिंग फस्र्ट इयर के स्टूडेंट्स ने बिजली का प्री पेड बिलिंग सिस्टम का मॉडल बनाया था। इसमें बिजली को भी रिचार्ज कराना पड़ता था। रिचार्ज का पैसा खत्म हुआ और बिजली बंद हो गई। इस मॉडल को राहुल जायसवाल, तन्मय अग्रवाल, ऋषभ ने बनाया था। मॉडल को बनाने में लगे थे सिर्फ 570 रुपये। पार्किंग प्लेस, no problemअपने शहर में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है। कहीं जगह ही नहीं है। लेकिन बीएचयू आईटी के स्टूडेंट्स के पास इसका भी इलाज है। बायोमेडिकल और बायोकेमिकल फस्र्ट इयर के वैभव, अमरेन्द्र, नरसिम्हा, रजत व कोरो ने मिलकर एक मल्टी स्टोरी पार्किग का मॉडल बनाया है। जहां कम जगह में अधिक से अधिक गाडिय़ां पार्क हो जायेंगी। खास बात यह कि उन्हें बाहर निकालने के लिए भी कोई दिक्कत नहीं होगी। केले का छिलका करेगा पानी साफ

सिरेमिक इंजीनियरिंग सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स ने केले के छिलके से पानी साफ करने वाला फिल्टर बनाया। तुषार, फुहार, अभिषेक, मुमताज व प्रेरणा ने फिटकरी, केले के छिलके से व चारकोल के इस्तेमाल से पानी में पायी जाने वाली लेड, कॉपर, जिंक जैसे तमाम अशुद्धियों को दूर कर लेने का जुगाड़ दिखाया। उन्होंने बताया कि केले के छिलके में ऐसा गुण है जो पानी में उपस्थित लेड को सोख लेता है। हमने केले के इसी गुण को अपने मॉडल के रूप में पेश किया है। हर वर्ग के लिए हो टेक्नोलॉजी : ओपालीरविवार को टेक्नेक्स का औपचारिक उद्घाटन आईटी के डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो। जीएन अग्रवाल ने किया। बतौर चीफ गेस्ट फेमस पॉलिटिकल और इंटरनेशनल एडवाइजर ओपाली ओपराजिता ने अपने स्पीच में ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित किये जाने पर जोर दिया जो समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी हो। उन्होंने युवाओं से ऐसा कार्य करने के लिए कहा जो अमीर और गरीब के बीच की खाई को भर सके। आईटी जिमखाना के प्रेसिडेंट प्रो। आरके मंडल ने स्टूडेंट्स के टेक्निकल एबिलिटी की सराहना की। डॉ। भानू सिंह चौहान ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। शाम को 'प्रो नाइट' ईवेंट में फेमस सैंड एनिमेशन आर्टिस्ट राहुल आर्या ने अपनी कला दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। ऑडिटोरियम में उपस्थित हर कोई बस चुपचाप उनकी कला को निहारता रहा।

Posted By: Inextlive