Gorakhpur : हाईटेक दौर के साथ हाईटेक होता देश. इसको आगे ले जाने में सबसे अहम रोल प्ले करते हैं इंजीनियर्स. किसी भी चीज को बनाने के लिए यूज होता है इंजीनियर्स की क्रिएटिविटी और इनोवेटिवनेस का कॉकटेल. एमएमएम इंजीनियरिंग कॉलेज में 25 अक्टूबर से बडिंग इंजीनियर्स की क्रिएटिविटी और इनोवेटिवनेस को परखने के लिए मेगा इवेंट 'टेक सृजन 2013 की शुरूआत होगी. इसमें न सिर्फ पार्टिसिपेंट्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि इंजीनियरिंग की फील्ड में काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा.


25 अक्टूबर से होगा आगाजएमएमएम इंजीनियरिंग कॉलेज में टेक्नालॉजी के बिगेस्ट इवेंट 'टेकसृजन-13' की जोरदार शुरुआत 25 अक्टूबर को होगी। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मेंबर सृजन गुप्ता ने बताया कि इसमें बडिंग इंजीनियर्स को टेक्नालॉजी की फील्ड में अपने टेक्निकल क्रिएशन से लोगों को अटै्रक्ट करना होगा। 27 अक्टूबर तक चलने वाले इस इवेंट में रोबोकृति, वेंच्यूरा, सेंस कॉरगुरेंट, टेकप्रस्तुति, टेकनीति के साथ और भी कई कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए जाएंगे। 'टेक नीतिÓ के अंडर आईक्यू टेस्टिंग और 'बिजज्ञानÓ इवेंट में बिजनेस क्विज कॉम्प्टीशन भी ऑर्गेनाइज किया जाएगा।'रोबोकृति' होगा सेंटर ऑफ अटै्रक्शन


रोबोकृति इवेंट में बडिंग इंजीनियर्स के बीच रोबो वॉर होगी, जो कि पूरे इंवेंट का सेंटर ऑफ अटै्रक्शन होगा। इसमें स्टूडेंट्स को सेल्फ मेड रोबोट्स के जरिए रोबो वार जीतनी है। इस कैटेगरी में भी इंजीनियरिंग कॉलेज में दो इवेंट ऑर्गेनाइज की जाएगी, जिसमें वायर्ड और वायरलेस रोबोट्स अलग-अलग दमदारी पेश करेंगे। सृजन ने बताया कि वायर्ड रोबोज के लिए पिकअप द ब्लॉक और वायरलेस रोबो के लिए अलग कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया जाएगा। वेबसाइट पर डिटेल मौजूद

टेक फील्ड के इस बिगेस्ट इवेंट में अगर आप भी पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो आप इसमें पार्ट ले सकते हैं। इसके लिए आपको www.techsrijan.org पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस 25 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन डेस्क पर जमा होगी। टेक फेस्ट में होने वाले सभी प्रोग्राम की डिटेल्स और कॉन्टैक्ट पर्सन के नंबर्स इस वेबसाइट पर अवेलबल हैं।Events : - वायर्ड रोबोटिक्स- वायरलेस रोबोटिक्स- टेक प्रेस्टम- जंकयार्ड वार- कॉडजिला- टेक शिल्प- टेक नीति- क्रिकेट मेनिया- हंक- क्रेजी 4- वेंच्यूरा- सेंस कॉरगुरेंट- टेकप्रस्तुति

Posted By: Inextlive