Allahabad : भगवान राम ने धनुष और बाण को छोड़ दिया है. अब वो अपनी सेना फेसबुक पर तैयार कर रहे हैं. पढि़ए एक ऐसे ही मार्डन राम की लाइफ स्टाइल


कुछ ऐसी है राम की लाइफ स्टाइलयह आज के राम हैं। जब तक कैरेटर को स्टेज पर प्ले करते हैं, लाइफ स्टाइल भी उन्हीं की तरह फॉलो करते हैं। लेकिन, स्टेज से उतरने के बाद का सीन एकदम से चेंज होता है। अब के राम हाइटेक हो गए हैं। धनुष और बाण को छोड़कर उन्होंने गैजेट्स का शौक पाल लिया है। फ्रेंड सर्किल को उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रिच बना रखा है। ज्यादातर फ्री टाइम तो फ्रेंडस के साथ चैटिंग में ही बीतता है। ये है पथरचट्टी रामलीला कमेटी में राम का रोल प्ले करने वाले सागर वाही के शौक है। एप्पल कालैपटॉप और स्मार्ट फोन से लैस आज के राम को इम्प्रेसिव बॉडी पसंद है तभी तो वह जिम में घंटों टाइम स्पेंड करते हैं। घडिय़ों का बेहतरीन कलेक्शन


सागर वाही को एक्टिंग का शौक तो शुरू से था। लेकिन, टीन एज में आते ही उन्हें गैजेट के शौक ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। मोबाइल, लैपटॉप के साथ ही वॉचेज का भी अच्छा खासा कलेक्शन उनके पास मौजूद है। सागर के वार्डरोब में 20 से ज्यादा कंपनियों की डिफरेंट शेड और डिजाइन की वॉचेज हैं। सागर कहते है कि उन्हें ब्रांडेड वाच कलेक्शन करना बेहद पसंद है। डिजाइन बस दिल को पसंद आ जानी चाहिए, इसके बाद कास्ट मैटर नहीं करती।एवार्ड व सम्मान का भी कलेक्शनसागर वाही ने एमबीए कम्प्लीट करने के बाद थिएटर शुरू कर दिया। उनके कॅरियर की शुरुआत 2010 में मिस्टर इलाहाबाद चुने जाने से हुई। इसके बाद मिस्टर यूपी के फस्र्ट रनरअप बने और फोटोजनिग फेस का एवार्ड मिला। इनके बाद वह दिल्ली में श्रीराम ग्रुप से जुड़ गए और वहीं पर थिएटर करने लगे। दिल्ली में उन्हें तीजनबाई व पद्मश्री होल्डर निरंजन गोश्वामी ने सम्मानित किया। इंडियन सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर भारत सरकार की ओर से तैयार कराए गए विज्ञापन में उन्होंने काम किया है। हाल ही में सागर ने दो टीवी सीरियल का पायलेट शूट भी कम्प्लीट किया। इसी बीच वह रामलीला के लिए टाइम निकालकर सिटी में आ गए। फिलहाल रामलीला के रिहर्सल में जुटे हैं। जिम में वर्क आउट व डायट का रखते हैं पूरा ध्यान

बॉडी को फिट और मेंटेन रखने के लिए सागर जिम में रेग्युलर वर्कआउट करते हैं। इन दिनों मार्निंग व इवीनिंग दोनों टाइम जाते है। जिम के इंस्ट्रक्टर भी सागर का इसमें पूरा साथ दे रहे हंै। सागर कहते हैं कि वह अपनी डाइट पर ज्यादा ध्यान देते हैं ताकि बॉडी का वेट न बढ़े और न ही फैट ग्रो करने के चलते बॉडी का शेप खराब हो जाए।

 

Posted By: Inextlive