15 साल के बच्चे ने 11000 रुपये का एक एयरपॉड सिर्फ 278 रुपये में बनाया है। इसे बनाने के लिए उसने तमाम तरह के वीडियोज को देखा।


सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। नए एयरपॉड को खरीदने में हमारी जेब काफी ढीली हो जाती है क्योंकि बाजार में एप्पल के एक एयरपॉड की कीमत लगभग 11,000 रुपये होती है। हालांकि एक 15 साल के बच्चे ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है। उसने बड़ी चालाकी से एप्पल वायर्ड इयरपॉड की तरह एक एयरपॉड बना लिया है, वह भी सिर्फ 278 रुपये में। वाइस ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस एयरपॉड को बनाने वाले सैम कैशबुक ने एक Reddit मैसेज में लिखा, 'मैने यह प्रोजेक्ट करीब दो महीने पहले शुरू की थी, उस वक्त मेरे दोस्त को उसके जन्मदिन पर एक एयरपॉड मिली थी, यह मुझे भी बहुत पसंद था लेकिन महंगा होने के कारण मैं इसे खरीद नहीं सकता था, इसलिए मैनें इसे अपने घर पर ही बना लिया।'


1 अप्रैल : आज ही के दिन 1976 में स्टीव जॉब्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी एप्पल कंपनी की स्थापनाएयरपॉड बनाने के लिए उसने देखा वीडियो

बच्चे ने इसे बनाने के लिए ऐसा वीडियो देखना शुरू कर दिया, जिसमें लोग खुद अपने लिए AirPods बनाते थे लेकिन ज्यादातर वीडियोज उसके लिए बेकार साबित हुए। हालांकि, कुछ वीडियोज से उसे काफी मदद मिली। इसके बाद उसने ईबे से एक हैंड्स-फ्री बोन कंडक्शन हेडसेट खरीदा और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए उसने उसमें से केसिंग को अलग कर दिया। बता दें कि हैंड्स-फ्री बोन कंडक्शन, आपके कान के बाहर की बोन से साउंड वाइब्रेशन को अंदर कान में ट्रांसफर करता है। फिर, उसने हेडसेट में ऑरिजिनल स्पीकर से तारों को हटाया और अपने पुराने ऐप्पल ईयरबड स्पीकर को हेडसेट के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड से कनेक्ट कर दिया। इसी तरह उसने 11,000 रुपये का एक एयरपॉड सिर्फ 278 रुपये में ही बना डाला।

Posted By: Mukul Kumar