राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को अपने बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को ढाई घंटे मनाते रहे पर तेजप्रताप नहीं माने और अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की बात पर जमे रहे।

ranchi@inext.co.in
RANCHI: शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे लालू से मिलने तेजप्रताप पहुंच थे। लालू से मिलने के बाद तेजप्रताप यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनका फैसला अडिग है। वे अपने फैसले को लेकर किसी के नियंत्रण में नहीं हैं। कहा, ऐश्वर्या के साथ रहना मुश्किल हो गया था। वे घुट-घुटकर जी नहीं सकते। इसलिए तलाक ही एकमात्र उपाय था। पिता लालू यादव द्वारा मना किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में चला गया है और कोर्ट से बड़ा कोई नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने पिता के पटना आने का भी इंतजार करेंगे।
मान-मनौव्वल का पूरा प्रयास हुआ
इससे पहले, तेजप्रताप लगभग ढाई घंटे रिम्स के पेइंग वार्ड में अपने पिता के साथ रहे। इस दौरान मान-मनौव्वल का पूरा प्रयास हुआ। सामाजिक प्रतिष्ठा तथा राजनीतिक नफा-नुकसान की भी दुहाई दी गई, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। लालू से मिलकर निकलने के बाद तेजप्रताप के चेहरे पर मायूसी दिखी। वे काफी परेशान भी दिख रहे थे। पहले उन्होंने मीडिया से बचने का प्रयास किया, लेकिन घेरे जाने पर दृढ़ता दिखाते हुए बोले, अपने फैसले पर कायम हूं।

 ऐश्वर्या राय से तलाक की वजह आई सामने, जानें क्यों याचिका दायर की उनके पति ने

लालू के बेटे तेजप्रताप ने ऐश्वर्या से मांगा तलाक, 5 महीने में ही आई रिश्ते में दरार!

Posted By: Shweta Mishra