काफी दिनों से चर्चा थी कि लालू के बेटे तेज प्रताप फिल्मों में एक्टिंग के शौकीन हैं। बुधवार इस खबर पर मुहर लग गई और हीरो के तौर पर तेज प्रताप की पहली फिल्म 'रुद्रा : द अवतार’ की बाकायदा घोषणा हो गई।

मुंबई (ब्यूरो) राजद सुप्रीमो लालू यादव को सिर्फ सियासत का खिलाड़ी नहीं माना जाता, फिल्मी दुनिया में भी उनका स्टाइल छाया रहता है। महेश मांजरेकर लालू प्रसाद यादव नाम से कॉमेडी फिल्म तक बना चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में लालू के दोस्तों की कमी नहीं है, लेकिन अब उनका फिल्मी दुनिया से एक नया रिश्ता जुडऩे जा रहा है। काफी दिनों से चर्चा थी कि लालू के बेटे तेज प्रताप फिल्मों में एक्टिंग के शौकीन हैं। बुधवार इस खबर पर मुहर लग गई और हीरो के तौर पर तेज प्रताप की पहली फिल्म 'रुद्रा : द अवतार’ की बाकायदा घोषणा हो गई। यह घोषणा तेज प्रताप ने खुद सोशल मीडिया पर की और साथ में फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया।

कौन होगी तेज की हीरोइन


इस पोस्टर में तेज प्रताप खुद नजर आ रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में किसी और का कोई जिक्र नहीं है। न ही यह खबर है कि फिल्म कब बनेगी, कौन डायरेक्टर होगा या कौन हीरोइन उनकी जोड़ीदार बनेगी?

चिराग भी चले थे हीरो बनने


इस मौके पर कुछ लोगों को लालू के साथ कभी दोस्त तो कभी दुश्मन की भूमिका में रहने वाले रामविलास पासवान की याद भी आ गई। रामविलास के बेटे चिराग ने भी फिल्मों में हीरो के लिए उठापटक की थी और कंगना के हीरो बनकर आए थे, लेकिन एक ही फिल्म बनाकर चिराग एक्टिंग भूल गए और पिता के साथ राजनीति के रास्ते पर निकल गए।

लालू की सालियों के नाम जलेबी-रसगुल्ला और पान

लालू को जेल में किन्नर दे रहा शादी का प्रपोजल

Posted By: Kartikeya Tiwari