PATNA: विधायक तेज प्रताप यादव एक सप्ताह से राजद कार्यालय में लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं। सोमवार को एक महिला फरियादी को उन्होंने राजद कार्यालय परिसर में ही रहने का फरमान सुना दिया। महिला ने जिला प्रशासन पर आशियाना उजाड़ने का आरोप लगाते हुए रहने की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई थी। तेज प्रताप ने उसे पार्टी दफ्तर में ही रहने को कह दिया।

झोपड़ी डालकर रहेगी महिला

तेज प्रताप के फरमान के बाद पुष्पा देवी नाम की फरियादी ने मीडिया से कहा कि अगले दिन ही राजद दफ्तर में झोपड़ी डालकर रहना शुरू कर देगी। तेज प्रताप अपने निर्णय पर अड़े हैं। उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार ने ऐसे लोगों को बेघर कर दिया है तो हमें जिम्मेवारी लेनी ही पडे़गी। तेज प्रताप राज्य सरकार पर भी बरसे और इसे निकम्मी करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार सोयी हुई है। जगाने पर भी नहीं जाग रही। नींद से जगाने के लिए हमें कुछ और उपाय करना होगा। तेज प्रताप से जब पूछा गया कि इस तरह आप कितने लोगों को राजद कार्यालय में आसरा देंगे तो उन्होंने कहा कि राजद गरीबों की पार्टी है। इनका ख्याल हम नहीं तो कौन रखेगा? जनता दरबार में मेरी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याएं सुलझाई जाएं। अगर कोई हमसे मदद मांगेगा तो हम मना कैसे कर देंगे?

Posted By: Inextlive