- श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग सहित विभिन्न स्थानों पर यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

SRINAGAR GARHWAL: भगवान बद्री विशाल के अभिषेक में प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल के कलश (गाडू घड़ा) यात्रा थर्सडे देर सायं श्रीनगर पहुंची. फ्राइडे सुबह डालमियां धर्मशाला परिसर में कलश यात्रा के दर्शन और पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके बाद कलश यात्रा ने लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर के लिए प्रस्थान किया. तेल कलश शोभा यात्रा श्रीकोट, कलियासौड, खांकरा, नरकोटा होते हुए रुद्रप्रयाग पहुंची. जहां स्थानीय व्यापारी एवं भक्तों ने फूल व अक्षतों से यात्रा का जोरदार स्वागत किया. तेल कलश यात्रा रतूड़ा, घोलतीर, नगरासू, गौचर, कर्णप्रयाग होते हुए लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर पहुंची. आगामी छह मई को यात्रा डिम्मर से बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी. सात मई को नरसिंह मंदिर जोशीमठ, आठ मई को योगध्यान बद्री मंदिर पांडुकेश्वर तथा नौ मई को बद्रीनाथ पहुंचेगी. क्0 मई को कपाट खुलने के बाद इस तेलकलश को मंदिर के गृर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा.

Posted By: Ravi Pal