- इंटर की स्टूडेंट के पास आई कॉल, अक्लमंदी से नहीं हुई ठगी का शिकार

- एकाउंट नंबर मांगने के बाद ठग देते हैं खुद का देते हैं एकाउंट नंबर

GORAKHPUR : हेलो। आपको बहुत बहुत बधाई हो। आपने एक क्विज कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट किया था जिसका रिजल्ट डिक्लेयर हुआ है। आपने बिल्कुल सही जवाब दिया है। आपने जीती है टाटा सफारी गाड़ी। आपको गाड़ी चाहिए या नगद? अगर नगद चाहिए तो कीमत का क्0 परसेंट कैश एसबीआई के इस एकाउंट नंबर में जमा कर दें। क्भ् मिनट में बाकी का पैसा आपके खाते में आ जाएगा। इसके लिए पहले अपना खाता नंबर बताएं। ऐसे बड़े-बड़े सपने दिखा कर ठगी का धंधा चल रहा है। निर्दोष और मासूम लोग फंस कर अपने पसीने की कमाई फोन पर बताए गए एकाउंट नंबर में डाल कर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही एक कॉल मंडे को इंटर की एक स्टूडेंट के पास आई। हालांकि उसने होशियारी दिखाते हुए बताए गए एकाउंट नंबर में पैसा तो नहीं डाला पर दिखाए गए बड़े-बड़े सपने टूटने से दुखी जरूर हो गई।

हमारे एकाउंट में डालो क्फ् हजार

गोलघर, गांधीगली में रहने वाली सुमति त्रिपाठी कार्मल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में क्ख्वीं की छात्रा है। सुमति ने बताया कि चार दिन पहले उसने एक क्विज कॉम्प्टीशन का जवाब दिया था। मंडे को वह गोरखनाथ मंदिर गई थी। तभी मोबाइल नंबर 0709क्0फ्ब्भ्0फ् से फोन आया। उसने बताया कि तुमने सफारी गाड़ी जीती है। उसने गाड़ी या नगद लेने का ऑप्शन दिया। मैंने नगद का ऑप्शन चुना तो उसने कहा पहले अपना एकाउंट नंबर बताओ। सुमति ने तुरंत अपना एकाउंट नंबर बता दिया, मगर फिर कॉल करने वाले ने कहा कि नगद इनाम देने से पहले एसबीआई के एकाउंट नंबर ख्00फ्0फ्0क्भ्8ख् में क्फ् हजार रुपए जमा करो। इसके बाद क्0 मिनट के अंदर एकाउंट में बाकी पैसा आ जाएगा। यह सुन सुमति ने आई नेक्स्ट ऑफिस आकर इस फ्रॉड के बारे में पूरी जानकारी दी। रिपोर्टर ने उस मोबाइल नंबर से बात भी की। बताया गया मोबाइल नंबर पर कॉल सिर्फ सुमति के नंबर से ही जा रहा था। इस पूरे फ्रॉड को समझते हुए सुमति ने किसी भी एकाउंट में रकम जमा नहीं की। इससे वह ठग की शिकार होने से बच गई, मगर इन तीन घंटे में देखे गए सपने उसके टूट गए।

इससे पहले हुए हैं कई फ्रॉड

- बड़ी कार का इनाम बता रेलवे इंप्लाई से ठगे 80 हजार रुपए।

- सफाई गाड़ी जीतने की बात कह सिविल लाइंस निवासी से ठगे क्0 हजार रुपए

- लकी ड्रा विनर बता सिविल लाइंस निवासी से ठगे क्फ् हजार रुपए

- कार जीतने का लकी विनर बता सहनजवां निवासी से ठगे ब्0 हजार रुपए

Posted By: Inextlive