आई फॉलोअप

-जल निगम के जीएम ने मौके पर जाकर की जांच, केस्को के लिए कार्य कर रही हैं कंपनी, जलापूर्ति रही प्रभावित

kanpur@inext.co.in

KANPUR : वेडनसडे को भी शारदा नगर इलाके में टेलीकॉम कंपनी की खुदाई से पाइप लाइन डैमेज हो गई, जिससे पूरे इलाके की सप्लाई बंद हो गई। जिससे हजारों लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। इसी एक हफ्ते में यह दूसरी बार है कि टेलीकॉम कंपनी की मनमानी खुदाई से लोग बेवजह परेशान हुए हैं।

एल एंड टी ने तोड़ी थी लाइन

ट्यूजडे को नानाराव पार्क के पास केस्को की अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए हो रही खुदाई में टूटी पाइप लाइन का निरीक्षण करने वेडनसडे को जल निगम के जीएम आरके अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने थर्सडे से काम शुरू कराने के निर्देश दिए। जीएम ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि एलएंडटी कंपनी ने खुदाई की थी, जिसमें उन्होंने पाइप लाइन तोड़ दी थी। जिससे सड़क पर पानी भर गया था और एक पेड़ धराशाई हो गया था। इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए थे।

Posted By: Inextlive