-यूपीसीएल ने मांगे प्रॉब्लम फेस कर रहे लोगों से आवेदन

-करंट फैलने से रहता है जानमाल के नुकसान का खतरा

DEHRADUN : अब शहर में घनी आबादी और घरों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन को हटवाना आसान होगा। दरअसल, शहर में कई एरियाज से घरों के ऊपर से बिजली की वायर्स निकल रही हैं। कई घरों से वायर्स टच भी हो रहे हैं। बरसात के सीजन में तो करंट लगने का खतरा और भी अधिक हो जाता है। ऐसे में यूपीसीएल ने ऐसे लोगों से आवेदन मांगे हैं जो यह प्रॉब्लम झेल रहे हैं।

अधिशासी अभियंता के नाम पर दें आवेदन

हाईटेंशन लाइन से परेशान लोगों को अपने एरिया के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में संपर्क करना होगा, जिसके लिए उसे अधिशासी अभियंता को बकायदा लिखित में आवेदन करना होगा। इसके अलावा लाइन को शिफ्ट करवाने के लिए दूसरी जगह भी पड़ेगी। बिजली लाइनों को हटाने के लिए विद्युत लाइन की फिजिबिलिटी भी यूपीसीएल द्वारा चेक की जाएगी।

कुछ ऐसा होगा खर्च

-फ्0 प्रतिशत संबंधित क्षेत्र के सांसद या विधायक निधि से लेना पड़ेगा

-फ्भ् प्रतिशत धनराशि स्टेट गवर्नमेंट द्वारा दिया जाएगा

-फ्भ् प्रतिशत धनराशि यूपीसीएल द्वारा खर्च किया जाएगी

इन एरिया में हैं ज्यादा प्रॉब्लम

अजबपुर खुर्द, अजबपुर कला, गणेश विहार, सरस्वती विहार, बंजारा वाला, रायपुर, पटेलनगर, केदारपुरम, केदारपुर, देहराखास, नारायण विहार, विद्या विहार आदि।

Posted By: Inextlive