- बंगाल में साइक्लोन के असर कमजोर होने से कम हो सकती है गर्मी

patna@inext.co.in

PATNA:

संडे का दिन पटनाइट्स के लिए 'सन' डे बन गया यानी सूर्य की तेज किरणें लोगों को जलाती रहीं, झुलसाती रहीं. पटना का अधिकतम तापमान रविवार को 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य तापमान से छह डिग्री अधिक है. 28 अप्रैल को साल के इस दिन की तुलना अन्य सालों से करें तो पिछले पांच साल में मात्र 2016 को छोड़ यह तापमान सर्वाधिक है. 28 अप्रैल, 2016 को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. जबकि साल 2018 में इसी दिन अधिकतम तापमान मात्र 36.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.

पारा ने पिछले एक हफ्ते में दिखाया कई रंग

अधिकतम न्यूनतम

22 अप्रैल - 37.6 23.8

23 अप्रैल - 35.0 24.4

24 अप्रैल - 38.0 25.4

25 अप्रैल - 40.4 27.8

26 अप्रैल - 40.2 27.4

27 अप्रैल- 41.6 26.4

28 अप्रैल- 42.6 23.4

28 अप्रैल साल दस साल अधिकतम तापमान

2013- 40.1

2014- 40.5

2015- 33.0

2016 - 43.9

2017 -41.3

2018- 36.0

2019- 42.6

Posted By: Manish Kumar