Gorakhpur : एग्जाम का टेरर और उसकी टेंशन पहले से स्टूडेंट्स का पसीना निकाल रही है. अब महज कुछ ही पेपर बचे हुए हैं तो मौसम ने उनको सताना शुरू कर दिया है. टेम्प्रेचर इस कदर बढ़ गया है कि अब यह बुरी तरह से टॉर्चर कर रहा है हालत यह है कि एग्जाम के दौरान लू के थपेड़ों के बीच स्टूडेंटस का एग्जाम देना मजबूरी हो गई है लेकिन उससे न तो उनको रिलीफ ही मिल सकती है और न ही छुटकारा क्योंकि इसको कंट्रोल करना किसी के बस में नहीं है.

सेकेंड मीटिंग में एग्जाम वाले ज्यादा परेशान
यूं तो धूप की तपिश सुबह से ही तेज हो जा रही है। 10 बजते-बजते हालत यह हो जा रही है कि धूप में चलना तो दूर निकलना भी काफी मुश्किल हो जाता है। पहली मीटिंग में एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को इससे परेशान हैं ही, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी सेकेंड मीटिंग में एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को है। दोपहर जब सूरज की तपिश अपने पीक पर पहुंच जाती है तब उनका एग्जाम स्टार्ट होता है इसलिए इस कड़ी दोपहर में भी उन्हें खुद को सेफ करते हुए एग्जाम सेंटर तक पहुंचना मजबूरी ही है।
धूप से बचना ही ऑप्शन
गर्मी की तपिश और लू से बचने के लिए लोगों के पास सिवाए धूप से बचने के और कोई ऑप्शन नहीं बचा है। इसके लिए खुद को बचाने के लिए स्टूडेंट्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, वह नहीं चाहते कि यह धूप उनके वैकेशन को खराब कर दे और उनकी प्लानिंग धरी की धरी रह जाए। खुद को वह कवर करके तो चल ही रहे हैं साथ ही धूप से बचने के लिए आम का पना, नारियल पानी और खीरे का भी यूज कर रहे हैं।
बस बचना मंगता
धूप से बचने के लिए यूथ हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। अंब्रेला, बुक, रूमाल और तौलिया ऐसी कोई चीज नहीं बची, जिससे वह खुद को सेफ कर रहे हों। गर्ल्स की बात करें तो वह इन चीजों का यूज तो कर ही रही हैं साथ ही वह अपने दुपट्टे का सबसे ज्यादा यूज कर रही है। वह नहीं चाहती की बॉडी के किसी भी पार्ट का धूप से सीधे कान्टैक्ट हो, इसलिए वह पूरा मुंह तक ढककर चल रही हैं।
पानी का सहारा
धूप के इस टॉर्चर से निपटने के लिए खुद को बचाने के सिवा अगर कोई दूसरा ऑप्शन है तो वह है पानी। अगर पानी की कमी हुई तो लू लगना तय है, इसलिए लू न लगे इसलिए स्टूडेंट्स पानी भी साथ लेकर चल रहे हैं। उन्हें इसकी जहां पर भी जरूरत महसूस होती है वहां पर इसका यूज करते हैं।
41 डिग्री के पार पहुंच चुका है पारा
गर्मी और धूप इस कदर बढ़ चुकी है कि सिटी का टेंप्रेचर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि पिछले दिनों पारा 41 डिग्री के आंकड़े को भी पार कर चुका है। सिर्फ इन 6 दिनों की बात करें तो इस दौरान मैक्सिमम टेम्प्रेचर 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं हुआ है। वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर भी 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
ऐसा रहा टेंप्रेचर
डेट          मैक्सिमम     मिनिमम
5 मई         39.8       18.4
4 मई         38.2       22.2
3 मई         40.2       24.3
2 मई         41.1       23.1
1 मई         40.5     22.5
इस भीषण गर्मी में खुद को बचाने के लिए मैं पानी का ज्यादा से ज्यादा यूज कर रहा हूं। इसके साथ ही धूप से बचने के लिए भी हर मुमकिन कोशिश कर रहा हूं।
अरुण कुमार पांडेय, स्टूडेंट
सिटी में धूप और गर्मी इस कदर है कि इसमें निकलना खुद को बीमार करना है, लेकिन एग्जाम चल रहे हैं और इसे देना भी जरूरी है इसलिए सिर्फ इससे बच रहा हूं।
अतुल नायक, स्टूडेंट

 

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in

Posted By: Inextlive