नो टेम्पो जोन से हटे सैकड़ों टेम्पो दूसरे रूटों पर करने लगे धमाचौकड़ी. शहरवासियों की डिमांड पूरी जीटी रोड बने ‘नो टेम्पो जोन’


गोल चौराहे से नरोना चौराहे तक नो टेम्पो जोन हो जाने से यहां पर तो लोगों को परेशानियों और जाम से कुछ हद तक छुटकारा मिला, लेकिन इस रूट से हटे सैकड़ों टेंपो शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर जाकर अराजकता मचाने लगे हैं। जरीब चौकी, नवाबगंज, रामादेवी सहित कई रूटों पर ये सैकड़ों एक्स्ट्रा टेम्पो आ जाने से ट्रैफिक कंजेशन बेतहाशा बढ़ गया है।लिंक रोड्स पर भी कब्जाटेम्पो चालकों ने नो टेम्पो जोन से जुड़े लिंक रोज पर भी कब्जा कर लिया है। इनमें जरीब चौकी, नवाबगंज रोड पर इनकी अराजकता और बढ़ गई है। पी रोड, गोपाल टॉकीज चौराहा, लेनिन पार्क, जरीब चौकी में शहरवासियों को घंटो जाम से जूझना पड़ रहा है। मार्केट एरिया होने के कारण यहां हमेशा भीड़ बनी रहती है। ऐसे में टेम्पो और बढ़ जाने से इन रास्तों से निकलना दूभर हो गया हैैं। इन चौराहों पर बढ़ी धमाचौकड़ी


रावतपुर क्रासिंग, कल्याणपुर क्रासिंग, नौ नं गुमटी क्रासिंग, गोल चौराहा, गुरुदेव चौराहा, गुमटी गुरुद्वारा चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, अफीम कोठी चौराहा, झकरकटी, टाटमिल चौराहा, पी रोड गोपाल टॉकीज चौराहा, बास मंडी चौराहा, रामादेवी, जेके फस्ट चौराहा, लालबंगला, बजरिया, जू, घंटाघर चौराहा।इन मार्गों पर बढ़े टेम्पोबजरिया से जरीब चौकी चौराहाकल्याणपुर से गोल चौराहागोल चौराहा से जरीब चौकी

गोल चौराहा से रामा देवीआई हास्पिटल गोल चौराहे से फजलगंजरावतपुर स्टेशन से कम्पनी बागरावतपुर स्टेशन से कम्पनी बाग होते हुए चुन्नीगंज चौराहामाल रोड से लालबंगला चौराहा

Posted By: Inextlive