Bareilly: शराब का एक और रंग मंडे नाइट देखने को मिला. यहां एक शराबी ड्राइवर की अपने हेल्पर से कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद ड्राइवर सवारियों से भरा टैंपो लेकर चल दिया और कुछ दूर चलने के बाद टैंपो से कूद गया जिससे टैंपो पलट गया और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. टैंपो में सवार सभी लोग दुल्हन विदा कराकर घर लौट रहे थे. गनीमत ये रही कि ऑटो से दूल्हा और दूल्हन के साथ कुछ लोग पहले ही उतर गए थे. हादसा क्योलडिय़ा में हुआ. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.


दुल्हन विदा कराकर लौट रहे थेमृतक  की पहचान किसवा निवासी 30 वर्षीय बब्लू और घायलों की पहचान सचिन, समीर, अजीत, अजी, संजीव, राकेश और शिवपाल के रूप में हुई है। बब्लू अपने साले सूरज की शादी के बाद उसकी पत्नी विद्या को विदा कराने के बाद सभी लोगों के साथ वापस घर किसबा लौट रहा था। वह गांव में रहने वाले जीतू का टैंपो बुक करवाकर ले गये थे। विदाई से पहले दावत में शराब भी चली थी, जिसमें ड्राइवर और हेल्पर ने भी शराब पी थी। ड्राइवर और हेल्पर के बीच झगड़ा
रास्ते में ड्राइवर और हेल्पर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। क्योलडिय़ा में दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई तो टेम्पो साइड में रोका गया। दूल्हा-दुल्हन व कुछ लोग टेम्पो से उतर गये, लेकिन कुछ लोग टैंपो में ही बैठे रहे। अचानक ड्राइवर टैंपो में बैठा और टैंपो लेकर चल दिया। कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर चलते हुए टैंपो से कूद गया। स्टेयरिंग से ड्राइवर के हटते ही टैंपो पलट गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive