इन दिनों कई इलाकों में आसमान से आग बरस रही हैं। इंसान ही नहीं जानवरों का भी बुरा हाल है। खूंखार जानवर भी गर्मी से निजात पाने के लिए अलग-अलग जतन करते दिख जाते हैं। यहां देखें जानवरों की 10 तस्वीरें जिनमें कोई खा रहा आइसक्रीम तो कोई कर रहा स्वीमिंग...


कानपुर। बंदर को आइसक्रीम खाते देखना और चीते को स्वीमिंग करते देखने में काफी सुकून मिलता है। वह भी इन दिनों जब आसमान से आग बरस रही है और इंसान के साथ जानवर व पक्षी सब बेहाल हैं। जानवर भी सुकून की तलाश में भटकते देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में यहां देखें ये दिल व दिमाग को ठंडक देने वाली तस्वीरें...आइस्क्रीम का स्वाद लेता बंदरबंदर बेशक अदरक का नहीं लेकिन आइस्क्रीम का स्वाद तो जानता है। गर्मी से राहत पाने के लिए ऑरेंज आइसक्रीम खाता ये बंदर। स्वीमिंग करते हुए टाइगरओह बड़ा रिलैक्स मिल रहा है। दिल्ली के ज्यूलाॅजिकल पार्क में गर्मी से बेहाल टाइगर पानी में स्वीमिंग करते हुए। आइसक्रीम खाते हुए लीमर


मुझे भी गर्मी लग रही है। मुझे भी खाना है। कुछ इस अंदाज में तरबूज के कलर वाली आइसक्रीम खाते हुए ये लीमर। वाटर सर्फिंग करता हुआ ये कुत्ताकोई मेरे जैसा ये स्टंट कर सकता है। पानी की लहरों पर इस सर्फिंग करते हुए कुत्ते को बड़ा सुकून मिल रहा होगा।

कूलिंग का मजा लेता दिखा ये टाइगर

अहमदाबाद के एक जू में कुछ इस अंदाज में कूलिंग का मजा लेता दिखा ये टाइगर। गर्मी से बेचैन शेर पानी पीता हुआ यह तस्वीर हैदराबाद के नेहरू ज्यूलाॅजिकल की है। गर्मी से बेहाल खूंखार शेर राहत पाने के लिए पानी पीता हुआ। तालाब के पानी में रिलैक्स करती भैंसेंबहुत गर्मी लग रही है। ऐसे में थोड़ा पानी में एक साथ नहाकर मस्ती कर लेते हैं। शायद कुछ ऐसा ही कहना है इन भैंसों का। पानी में कुछ इस अंदाज में टहलते हाथीहरे-भरे पेड़ों और ठंडे पानी में कुछ इस तरह टहलते हाथियों को देखकर बड़ा सुकून मिलता है। बर्फ पर रिलैक्स करता दिखा तेंदुआबर्फ पर कुछ इस तरह राहत भरे कदमों के साथ चलता ये तेंदुआ। पानी की फुहार का मजा लेता हाथीमुझे थोड़ा सा नहला दो न प्लीज, गर्मी से बेहाल हाथी को जब मालिक ने पानी की फुहार फेंकी तो सुकून से खड़ा हो गया ये हाथी।

Posted By: Shweta Mishra