आप को घूमने का शौक है तो हम आप के लिए दस ऐसे हिल स्‍टेशन लेकर आये हैं जहां आप किसी भी मौसम में बर्फबारी का मजा लेने जा सकते हैं। नये साल की शुरुआत पर भारी बर्फबारी हुई है। औली से लेकर शिमला हर ओर बर्फ से घिरा हुआ है। दूर-दूर से सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए आ सकते हैं।


औली-
औली भारत का बहुत खूबसूरत शहर है। उत्तराखंड़ का यह शहर सर्दी के मौसम में ड्रीमलैंड की तरह दिखाई देता है। सर्दीयों में यहां पर चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है। इसके खूबसूरत नजारे पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। देवदार के बड़े-बड़े वृक्ष ठंड़ी हवाओं में अपनी खूशबू बिखेरते हैं। जब यहां पर बर्फ की मोटी परत जम जाती है तो स्कीइंग के शौकिन लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। औली से आप नंदा देवी, माना पर्वत जाकर भी वहां की खूबसूरती का लुफ्त उठा सकते हैं। औली से आप जोशीमठ जाने के लिए भी अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

मनाली-
मनाली सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है जो हिमांचल प्रदेश में स्थित है। यह चारो ओर से हिमालय की चोटियों से घिरा हुआ है। अगर आप मनाली जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप को रोहतांग पास जरूर जाना चाहिए। यहां से खूबसूरत जगह आप को पूरी दुनिया में कहीं भी नहीं मिलेगी। खूबसूरत वादियों के लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मनाली शानदार जगह है। हनीमून के लिए और एंडवेचर के शौकिन लोगों के लिए यह सबसे बेहतर जगह है। रोहतांग के रास्ते में जाम तो आम बात है। आप जनवरी से अप्रैल के बीच में यहां बर्फ का मजा उठा सकते हैं।

मुनस्यारी-
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 125 किलोमीटर दूर मुनस्यारी में भी हर साल अच्छी बर्फबारी होती है। हालांकि यहां अभी अपेक्षानुरूप स्नोफॉल नहीं हुई है लेकिन आने वाले समय में यहां और अच्छी बर्फबारी हो सकती है।

लद्दाख-
लद्दाख का चादर ट्रेक सैलानियों के लिए हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहा है। लद्दाख में बर्फ से जमी हुई नदी के किनारे से ट्रैकिंग करना अपने आप में अनोखा अनुभव है। लद्दाख का तापमान सर्दियों में - से नीचे चला जाता है। आम दिनो में भी यहां का तापमान सामान्य की अपेक्षा बहुत कम होता है। लद्दाख का रास्ता दुनिया के सबसे कठिन रास्तों में से एक है पर अगर आप बर्फ के शौकीन हैं तो ये जगह आप को जन्नत से कम नहीं लगेगी। अगर आप भारत के सबसे अनोखे स्थान पर बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो लद्दाख से अच्दी जगह आप को नहीं मिलेगी।

हेमकुंड साहेब
हेमकुंड साहेब दिसंबर से मई के बीच में बंद हो जाता है। अक्टूबार से नवंबर के बीच में आप यहां बर्फबारी का मजा लेने के लिए आ सकते है। हेमकुंड घाटी को फूलों की घाटी भी कहा जाता है। यह समुद्र तल से 4600 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। हेमकुंड में एक गुरुद्वारा भी है। यहां दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra