कटरीना कैफ आदित्‍य रायॅ कपूर स्‍टारर फिल्‍म फितूर ने लोगों के दिलों मे तो आग लगाई पर बॉक्‍स आफिस पर फिल्‍म कुछ खास कमाल नही दिखा पाई। यह फिल्‍म उपन्‍या ग्रेट एक्‍सपेक्‍टेशन से प्रेरित थी। साहित्‍य पर आ‍धारित बहुत कम हिन्‍दी फिल्‍मों ने बॉक्‍स आफिस पर अपना जलवा बिखेरा है लेकिन उन फिल्‍म की कहानी साहित्‍य के उन पन्‍नों से उठाई गई थी जिन्‍होंने फिल्‍म मे जान डालने जैसा काम किया। आज हम आप को साहित्‍य पर आधारित ऐसी ही दस फिल्‍मों के बारे मे बताने जा रहे हैं।


2- 2 स्टेटस् मशूहर नोबालिस्ट चेतन भगत की किताब 2 स्टेटस् की कहानी से प्रेरित यह फिल्म 2014 मे बनी थी। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। फिल्म मे दो राज्यों के कल्चर को दिखाया गया है। अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी ने अपनी आदाकारी से लोगों के दिलों मे आग लगा दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस किया। 4- यू मी और हमयू मी और हम फिल्म निकोलस स्पार्क की द नोटबुक स्टेरिंग पर आधारित है। फिल्म को अजह देवगन ने ही डायरेक्ट किया है। रोमांटिक ड्रामा पर आधारित फिल्म मे अजय और काजोल ने एक्टिंग की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 11 करोड़ का ही बिजनेस कर सकी। 6- देवदास


डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म देवदास प्रसिद्ध उपन्यासकार शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित है। फिल्म मे शाहरूख खान माधुरी दीक्षित ऐश्वर्या राय ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 25 करोड़ का कारोबार किया। 8- मासूम

इरिका सेहगल द्वारा लिखित मैन वूमैन एंड चाइल्ड नामक उपन्यास पर आधारित फिल्म मासूम को शेखर कपूर ने निर्देशित किया था। फिल्म मे नसरूद्दीन शाह और शबाना आजमी मुख्य भूमिका मे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्मे मे बाल कलाकार जुगल हंसराज की अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया था। 10- गाइड्देवानंद और वहीदा रहमान जैसे कालाकारों ने इस फिल्म मे अपनी अदाकारी से जान फूंक दी थी। फिल्म कहानी को निर्देशक विजय आनंद ने आर के नरायन के उपन्यास द गाइड् से उठाया था। फिल्म ने 65 के दौर मे 3 करोड़ का कारोबार किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra