भारतीय बल्‍लेबाज कृष्णमचारी श्रीकांत को शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो। 80 के दशक में अपनी धुआंधार बल्‍लेबाजी से लोगों का ध्‍यान आकर्षित करने वाले श्रीकांत आज 56 साल के हो गए हैं। श्रीकांत के नाम अब तक खेल की दुनिया से जुड़े कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है। जिनमें दुनिया के उस मैदान पर भी उनके खेलने का रिकॉर्ड है जिस पर सिर्फ उन्‍होंने ही रन बनाए हैं। आइए आज उनके बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी ये 10 बातें...

बचपन से क्रिकेट:
21 दिसंबर 1959 में चेन्नई में जन्में कृष्णमचारी श्रीकांत को क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ श्रीकांत के नाम से भी जाना जाता है। इन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बेहद शौक रहा है।
न्यूमिरोलॉजी पर विश्वास:
न्यूमिरोलॉजी पर अटूट विश्वास करने वाले क्रिकेटर श्रीकांत अपने लिए 9 नंबर लकी मानते हैं। यह 80 के दशक में बहुत ही बेहततरीन ओपनर बल्लेबाज के रूप में मशहूर हुए।

कोई मैच नहीं:
ऑस्ट्रलिया के मिशेल ओवल मैदान पर 1992 में एक मात्र रन बनाने वाले श्रीकांत इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप के दौरान पहली और आखिरी बार इस मैदान पर मैच का आयोजन किया गया था और वो मैच भी दो गेंदों के बाद बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इसके बाद इस मैदान पर कोई मैच नहीं हुआ।

दोनों टीमों के कप्तान:
1989 में कृष्णमचारी श्रीकांत टेस्ट और वन-डे दोनों टीम के कप्तान थे। वहीं रिटायरमेंट के बाद वह टीम ए के कोच भी रहे। इसके अलावा वह ब्रॉडकास्टर और कमेंटेटर भी रह चुके हैं। 
क्रिकेट छोड़ कामयाब हॉलीवुड एक्टर बन गया यह खिलाड़ी

मैदान से बाहर:
क्रिकेट अलावा भी श्रीकांत छाए रहते हैं। श्रीकांत करियर स्ट्रोक्स नाम से एक वेबसाईट चला रहे है। वहीं साल 2013 में श्रीकांत रिएलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट शामिल रहे।
बेटे भी पापा की राह:
आज इनके बेटे अनिरुद्ध और आदित्य भी क्रिकेट की दुनिया में मशहूर होने की कोशिश में हैं। इनके बेटे अनिरुद्ध तमिल नाडु की डोमेस्टीक टीम में के साथ ही इंडिया अन्डर 19 का भी हिस्सा रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर कींग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं।
भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra