अधिकांश लोग रविवार को आराम तो करते हैं लेकिन अगले दिन ऑफिस जाना है यह सोचकर थोड़ा अपसेट से दिखते हैं। शायद ऐसा इसलिए होता हो कि वहां बनी लॉबी में उन्‍हें ठीक से रिलैक्‍स न फील होता हो। यह बात सच है कि हमेशा ऑफिस की पहचान में उसकी लॉबी की अहम भूमिका होती है। आज दुनिया में कई ऐसे बड़े ऑफिस हैं जिनकी लॉबी काफी खूबसूरत हैं। जहां पर इंप्‍लाई छुट्टी के दिन भी काम करने को एक्‍साइटेड रहते हैं। आइए जानें इन 10 लॉबीज के बारे में...


माइक्रोसॉफ्ट, वियना: वियना में बना माइक्रोसॉफ्ट का लॉबी बेहद खूबसूरत है। यहां पर चारो ओर हरियाली है। यहां बैठने वाले इंप्लाइज को काफी अच्छा फील होता है। वहीं इसके पीछे काउंटर पर स्कोर ब्राउनी अंक हैं। जिससे यहां पर बैठने से लोगों की थकान मिनटों मे दूर हो जाती है।आसना, सैन फ्रांसिस्को: सैन फ्रांसिस्को में बना आसना का लॉबी भी गजब का खूबसूरत है। यहां पर भी कर्मचारियों को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया गया है। पेड़ की शाखाओं का रूप देकर उन पर अच्छी सी लाइटिंग की गई है। जिससे अच्छा फील होता है। येल्प, सैन फ्रांसिस्को:
येल्प का ऑफिस भी इन खूबसूरत लॉबी वाले ऑफिस की लिस्ट में शामिल है। यहां की लॉबीज की खूबसूरती देखकर लोगों की नजरें नहीं हटती हैं। यहां पर ईंटों की ऐसी डिजाइन हैं जिन पर प्लास्टर नहीं है। आरामदेह कुर्सी और जार में रंगीन कैंडी लोगों को सुकून देती हैं। साची एंड साची, बैंकॉक:


बैंकॉक में बना साची एंड साची के ऑफिस का लॉबी भी बेहद खूबसूरत है। यहां लॉबी का काउंटर चलता है। इसमें गजब की रोशनी है। जिससे यहां पर बैठने वाले कर्मचारियों को काफी अच्छा फील होता है। उनकी थकान दूर हो जाती है। कोरस क्वे, टोरंटो: मनोरंजन की दुनिया में एक फेमस ब्रांड बन चुके कोरस क्वे का लॉबी भी काफी अच्छा है। टोरेंटो में बने इसके ऑफिस में नेचुरल लाइट की व्यवस्था की गई है। यहां पर खूबसूरत सी सीट्स डाली गई हैं। यहां पर स्लाइड के जरिए निकलने की व्यवस्था है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra