क्‍या आप जानते हैं दुनिया के सबसे बड़े और ऐतिहासिक होटल के बारे में। वो होटल जिसमें 10 50 या 100 कमरे नहीं है। यहां है 10000 बेडरूम। सभी बेडरूम अपने आप में पर्याप्‍त बड़े हैं और सब एक से बढ़कर एक आलीशान हैं। इसके बावजूद ये होटल आज आधा तो खंडहर में तब्‍दील हो चुका है और जो बाकी आधा सही बचा है वो यहां किसी के भी आने का इंतजार कर रहा है। आइए देखें कौन सा है ये ऐतिहासिक होटल और कहां...।


ये है वो होटल ये होटल जर्मनी के बाल्टिक सागर के आइलैंड पर बना हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े इस होटल में 10,000 बेडरूम हैं। इतने बड़े होटल के बारे में ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि अब ये पूरी तरह से वीरान पड़ा है। इंसान तो छोड़ो, कोई जानवर भी गलती से इस ओर रुख नहीं करता। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कब बना ये होटल और क्यों है इसका ऐसा हाल। इतना पुराना है ये होटल ये होटल नाजी शासन के दौरान बना था। ये वक्त था 1936 से 1939 के बीच का। इस होटल को बनवाने में तीन साल का वक्त लगा था। 9000 लेबरफोर्स ने मिलकर इसको तीन साल में बनाकर खड़ा किया था। इस होटल की खासियत ये है कि इसमें एक जैसी 8 बिल्डिंगें बनाई गई थीं। इनमें से हर बिल्डिंग की लंबाई 4.5 किलोमीटर है।
पढ़ें इसे भी : इन होटलों में रहकर हुए प्रेग्नेंट, तो मिलेंगे ये फ्री ऑफरWeird Newsinextlive fromOdd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma