Senior Indian cricketers Sachin Tendulkar and Zaheer Khan earned a place in the ICC Test Team of the Year chosen by a specially appointed selection panel headed by West Indian legend Clive Lloyd.


आईसीसी ने साल की टेस्ट टीम की घोषणा की है, जिसमें भारत के सचिन तेंदुलकर और ज़हीर ख़ान को जगह मिली है. हालाँकि तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान को 12वें खिलाड़ियों के रूप में टीम में रखा गया है. टीम चुनने वाली पैनल की अगुआई वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने की.क्लाइव लॉयड के अलावा इस पैनल में दक्षिण अफ़्रीका के पॉल एडम्स, पाकिस्तान के ज़हीर ख़ान, न्यूज़ीलैंड के डैनी मॉरिसन और इंग्लैंड के माइक गैटिंग शामिल थे. दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने लगातार चौथी बार इस सूची में जगह बनाई है, तो सचिन तेंदुलकर लगातार तीसरी बार इस टीम में चुने गए हैं.


दक्षिण अफ़्रीका के हाशिम अमला, ज़ाक कैलिस, श्रीलंका के कुमार संगकारा और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और ग्रैम स्वान ने लगातार दूसरी बार इस टीम में जगह बनाई है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे का कोई खिलाड़ी नहीं है.अब एक नजर आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर पर 1. कुमार संगकारा (कप्तान, श्रीलंका)2. एलेस्टर कुक (इंग्लैंड)3. हाशिम अमला (दक्षिण अफ़्रीका)4. जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड)5. सचिन तेंदुलकर (भारत)6. एबी डी वेलियर्स (दक्षिण अफ़्रीका)7. ज़ाक कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका)

8. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)9. ग्रैम स्वान (इंग्लैंड)10. डेल स्टेन (दक्षिण अफ़्रीका)11. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)12. ज़हीर ख़ान (भारत)

Posted By: Kushal Mishra