- गोला दीनानाथ की संकरी गली में तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग

-मेन गेट आग की चपेट में आने से घर में मौजूद लोगों ने छत के रास्ते पड़ोस के घर में कूदकर बचाई जान

VARANASI: संकरी गलियों के जाल में फंसे शहर में अगलगी की घटनाएं लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही हैं। पिछले दिनों चौक के सुग्गागली ठठेरी बाजार की एक संकरी गली में स्थित घर में आग से एक महिला की मौत के बाद मंगलवार की देर रात कोतवाली के गोला दीनानाथ में एक तीन मंजिले मकान में लगी आग ने अंदर मौजूद लोगों को घर में ही कैद कर दिया। आग का तांडव बढ़ता गया और घर का मेन गेट आग की चपेट में आ गया। इस वजह से घर में मौजूद सभी लोगों को छत के रास्ते पड़ोस के घर में कूदकर अपनी जान बचाई। गली होने के कारण फायर ब्रिगेड अंदर नहीं पहुंच सकी और पाइप बिछाकर घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों की क्षति की बात कही जा रही है।

तेल का कारखाना तो नहीं वजह

गोला दीनानाथ मंडी में तीन भाईयों भगवानदास, लक्ष्मणदास और हरिदास का तीन फ्लोर का मकान है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर सरसों के तेल का कारखाना है। कारखाने में लाखों का माल भरा था। बताते हैं कि मंगलवार की देर रात मकान के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई। आग लगने के बाद घर वाले जब तक बाहर निकलते तब तक आगे पूरे फ्लोर पर फैल गई और मेन गेट को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान फायर ब्रिगेड मौके पहुंच गई लेकिन सकरी गली के कारण फायर ब्रिगेड अंदर नहीं पहुंच सकी। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने रोड पर गाड़ी खड़ी कर पाइप को गली में बिछाया और आग को बुझाने का काम शुरू हुआ। इस बीच घर में मौजूद सभी लोगों को पड़ोस की छत पर सुरक्षित पहुंचाया गया। घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से घर में मौजूद चार मोपेड और एक बाइक स्वाहा हो गई और अंदर रखा लाखों का सामान भी नष्ट हो गया। पुलिस आग की वजह घर में मौजूद तेल को मान रही है।

Posted By: Inextlive