खबर है कि पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर आतंकियों ने जबरदस्‍त हमला कर दिया। शनिवार तड़के हुए इस आतंकी हमले में चार आतंकी शामिल थे जिन्हें मार गिराया गया है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। अभी भी मौके पर कुछ और आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। वहीं दो जवानों के भी शहीद होने की खबर है।

ऐसी है जानकारी
घटना को लेकर पहले इस बात की खबर थी कि चार से छह आतंकी एयरफोर्स स्टेशन में दाखिल हुए। वहीं अब बताया जा रहा है कि आतंकियों की संख्या 15 भी हो सकती है। इनमें से कुछ आतंकी एयरफोर्स स्टेशन के करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक बिल्डिंग में भी छिपे हैं। इसको लेकर वायुसेना के हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं। बताते चलें कि एयरफोर्स स्टेशन पाकिस्तान की सीमा से सबसे करीब स्थित है।
फिलहाल सारे विमान हैं सुरक्षित
वायुसेना का यह स्टेशन मिग-29 और अटैक हेलीकॉप्टर का बेस है। फिलहाल हमले में वायु सेना के सारे विमान अभी सुरक्षित ही बताए जा रहे हैं। घटना के बारे में बताया गया है कि तड़के 3.30 बजे सेना की वर्दी पहने चार आतंकी एक सरकारी गाड़ी में सवार होकर एयरफोर्स स्टेशन में घुस आए और फिर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बताया गया है कि ये आतंकी दीवार फांद कर बेस में घुसे थे। ये आतंकी दो टुकड़ियों में एयरफोर्स स्टेशन में पहुंचे। उनकी एक टुकड़ी रेजिडेंशियल एरिया की ओर चली गई और दूसरी टेक्निकल एरिया की ओर।
लश्कर का हाथ होने की आशंका
हालांकि सुरक्षा बलों ने आतंकियों को सुरक्षाबलों के मेस के पास रोके रखा है। पठानकाट एयरबेस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन लश्कर का हाथ होने की आशंका जताई गई है। गृह मंत्रालय के मुताबिक जिस तरीके से हमला हुआ है, उससे लगता है कि लश्कर ने ही इस हमले को अंजाम दिया है।
अजीत डोभाल खुद कर रहे हैं निगरानी
पठानकोट में मौके पर चल रहे इस ऑपरेशन की निगरानी खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कर रहे हैं। घटनालस्थल से  रुक-रुककर बराबर फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं। जानकारी दी गई है कि अब तक फायरिंग में वायुसेना के छह जवान भी घायल हुए हैं। घायलों में से तीन को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि तीन अभी भी मुठभेड़ की जगह पर फंसे हुए हैं। इनको लेकर बताया गया है कि फायरिंग की वजह से उन्हें अभी यहां से निकाला नहीं जा सका है।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma