लगातार दूसरे दिन भी जम्‍मू कश्‍मीर में हुए आतंकी हमले से यहां के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए हैं. बीते दिन पुलिस थाने को निशाना बनाने के बाद अब आतंकियों ने निशाना बनाया है जम्मू के सांबा में आर्मी कैंप को. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने शनिवार सुबह 81 आर्मर्ड रेजिमेंट कैंप के गेट पर जबरदस्‍त हमला बोल दिया.

अब तक दो आतंकियों को किया ढेर
इस आतंकी हमले में अब तक एक शख्स की मौत हो चुकी है. इसके जवाब में सेना ने दो आतंकियों को भी मार गिराया है. फिलहाल आतंकियों व सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताते चलें कि यह मुठभेड़ आर्मी पब्लिक स्कूल के पास चल रही है. मुठभेड़ को लेकर आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. अब क्योंकि ये मुठभेड़ आर्मी पब्लिक स्कूल के पास ही चल रही है इसलिए लोगों ने डर के कारण अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजा है. अहतियातन आसपास के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.
सुबह छह बजे ही बोला धावा
बता दें कि आतंकियों ने शनिवार सुबह छह बजे कैंप पर हमला बोला. इससे पहले शुक्रवार को थाने पर हुआ आतंकी हमला भी सुबह छह बजे ही किया गया था. आंतकियों ने धावा बोलते ही जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया. इसके बाद आतंकी सेना ने कैंप में घुसने की कोशिश की, लेकिन संतरी ने उनपर जबावी हमला किया. इसके बाद आतंकी नजदीक के जंगल में भाग गए. इसके तुरंत बाद ही सेना ने आतंकियों को मौका न देते हुए इलाके को पूरी तरह से घेरकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया. करीब 3 घंटे से जारी मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर मिल चुकी है.
अभी भी छिपा है एक आतंकी
वहीं एक आतंकी अभी भी जंगल में छिपा हुआ है. फिलहाल सेना पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. इस बीच, आर्मी स्कूल ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर 9वीं और 10वीं की परीक्षा तक को रद्द करने का फैसला लिया है. उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद पहले आतंकवादी हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं. इनके साथ ही एक नागरिक की जान भी चली गई. वहीं बीते दिन हुए हमले को लेकर बता दें कि एक पुलिस थाने पर शुक्रवार सुबह हुए हमले में सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ सात घंटे तक चली.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma