- कार्डिनेटर परखेंगे स्थानीय कांग्रेस नेताओं की कार्यशैली पर नजर

- पहले गांव फिर करेंगे शहर की ओर कूच

Meerut । राहुल गांधी की संदेश यात्रा टिकट मांगने वाले दावेदारों का भविष्य तय करेगी। कांग्रेस की ओर से निश्चित कोआर्डिनेटर संदेश यात्रा के दौरान स्थानीय नेताओं की कार्यशैली को परखेंगे। किसने कितनी भीड़ जुटाई और कितने लोग नेताजी को जानते है देखा जाएगा। उसकी के आधार पर टिकट का फैसला होगा।

खुल गई नेताओं की पोल

राहुल संदेश यात्रा का मेरठ में शुभारंभ शनिवार को हुआ था। पहले दिन ही राष्ट्रीय सचिव के सामने कांग्रेस नेताओं की पोल खुल गई थी। उस यात्रा के शुभारंभ के समय केवल बीस कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला और शहर अध्यक्ष भी मौजूद थे।

हर जिले पर एक प्रभारी

कांग्रेस की ताकत को परखने के लिए कांग्रेस से राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं को एक-एक जिले का कार्डिनेटर बनाया है। जोकि जिले में कांग्रेस और टिकट मांगने वालों की ताकत को परखेंगे।

गांव से शहर की ओर

राहुल गांधी की संदेश यात्रा में कांग्रेस न्याय पंचायत से लेकर गांव तक जाएगी। उसके बाद शहर की ओर कूच किया जाएगा। गांव में किसानों के मुद्दे और केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे काम की चर्चा और शहर में यूपी सरकार के पांच साल के काम को लेकर घर-घर तक जाएंगे।

Posted By: Inextlive