-महिला ने वेडनसडे को एसपी सिटी से की शिकायत

-विकास भवन में तैनात है महिला व उसका पति

BAREILLY: विकास भवन में कार्यरत दंपत्ति के बीच दरार अब टेस्ट ट्यूब बेबी के जन्म तक जा पहुंची है। पति दूसरी महिला से टेस्ट ट्यूब बेबी पैदा कराना चाहता है। इसके लिए सिटी स्टेशन के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल से संपर्क भी किया गया है लेकिन अब पत्नी टेस्ट ट्यूब बेबी को रुकवाने के लिए पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रही है। वेडनसडे को महिला एसपी सिटी के पास पहुंची और मामले में शिकायत की। एसपी सिटी ने सीएमओ और सीडीओ से शिकायत करने के लिए बोला है। अब महिला कोर्ट का भी सहारा ले सकती है।

गोद ली बच्ची का भी भविष्य खतरे में

किला निवासी, महिला विकास भवन में तैनात है। उसका पति भी यहीं जॉब करता है। महिला का आरोप है कि उसके पति के कुछ महीनों से बदायूं की रहने वाली एक महिला से संबंध हो गए हैं। उसी महिला के चलते पति उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। पति की दो बहनें भी उसे प्रताडि़त करती हैं, क्योंकि उसके कोई संतान नहीं है। आरोप है कि सभी ने मिलकर उसे घर से निकाल दिया और दूसरी महिला को रख लिया है। अब उसी महिला के जरिए पति टेस्ट ट्यूब बेबी पैदा करा रहा है। जिसकी डेट 19 सितंबर ही है। उसने पति की सहमति से एक बच्ची को गोद भी लिया है। अब उसका भी भविष्य खतरे में पड़ सकता है।

Posted By: Inextlive