पहले दिन गति नहीं पकड़ सका मूल्यांकन कार्य, दो हजार कॉपियां भी नहीं जांची गई

अधिकतर परीक्षक केंद्रों पर नहीं पहुंचे कॉपियां जांचने

Meerut. धीमी गति के साथ रविवार को यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ. रविवार की छुट्टी के चलते पहले दिन अधिकतर परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों पर नहीं पहुंचे. जिसके कारण सभी केंद्रों पर नाममात्र कॉपियां ही जांची गई. हालांकि ये बात अलग है कि अभी मूल्यांकन केंद्रों पर आधी कॉपियां भी नहीं पहुंची हैं.

आधे से भी कम परीक्षक पहुंचे

मूल्यांकन केंद्रों पर पहले दिन आधे से भी कम संख्या में परीक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. चार केंद्रों पर जहां करीब 2200 परीक्षक पहुंचने थे, वहां एक हजार से भी कम परीक्षक पहुंचे. इसके अलावा केंद्रों पर करीब 200 से अधिक डिप्टी हेड परीक्षक पहुंचने थे, जबकि पहले दिन केंद्रों पर 100 से भी कम डिप्टी हेड परीक्षक पहुंचे. यही नहीं सभी केंद्रों पर 2000 से अधिक कॉपियां भी नहीं जांची जा सकी.

यह है स्थिति

चार केंद्र बनाएं गए हैं मूल्यांकन के लिए

584321 कॉपियां की जाएंगी चेक

380000 कापियां दसवीं की होंगी चेक

204321 कापियां 12वीं की होंगी चेक

आंकड़ा एक नजर में..

जीआईसी में

कॉपियां - 108000

परीक्षक- 299

उप प्रधान परीक्षक- 35

राम सहाय इंटर कॉलेज

कॉपियां - 96,321

परीक्षक - 378

उप प्रधान परीक्षक- 45

सनातन धर्म इंटर कॉलेज

कॉपियां- 1,76000

परीक्षक- 695

उप प्रधान परीक्षक- 71

केके इंटर कॉलेज

कॉपियां - 2,0,4000

परीक्षक- 675

उप प्रधान परीक्षक- 71

रविवार होने की वजह से पहले दिन 300 करीब कापियां जांची गई हैं. अधिकतर परीक्षक केंद्रों पर नहीं पहुंचे. सोमवार से कार्य गति पकड़ेगा.

फतेह चंद, प्रिंसिपल, जीआईसी

पहले दिन परीक्षकों की संख्या काफी कम रही. अधिक कापियां नहीं जांची जा सकी. मूल्यांकन के दौरान सभी कॉपियां सही मिली हैं.

वीर बहादुर सिंह, प्रिंसिपल, केके इंटर कॉलेज

Posted By: Lekhchand Singh