- आज 68 सेंटर्स पर 66 हजार कैंडीडेट्स देंगे एग्जाम

- एग्जाम की सुचिता को बनाये रखने के लिए किये गये पुख्ता इंतजाम

VARANASI

टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (टीईटी) को लेकर कैंडीडेट्स की धड़कन बढ़ती जा रही है। कारण कि एडमिनिस्ट्रेशन ने सेंटर्स का निर्धारण इस तरह से किया है कि कइयों को वहां तक पहुंचने में पसीना छूटना तय है। खास तौर पर जिन अभ्यर्थियों को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों के एग्जाम में अपीयर होना है। उनके लिए मुसीबत ज्यादा है। यही नहीं एग्जाम को लेकर कई रूल्स भी कैंडीडेट्स को परेशान करने के लिए काफी है। मसलन एग्जाम से 30 मिनट पहले ही एंट्री बंद हो जाएगी। इसके बाद पहुंचने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आज 66 हजार देंगे टेस्ट

टीईटी की रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए डिस्ट्रिक्ट में टोटल 68 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर 66 हजार कैंडीडेट दो शिफ्ट में अपीयर होंगे। पहले शिफ्ट में प्राथमिक स्तर वाले अभ्यर्थी तो दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक वाले अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस दौरान परेशानी उन कैंडीडेट्स को सबसे ज्यादा है जिन्होंने दोनों ही वर्गो के लिए आवेदन किया है। ऐसे अभ्यर्थियों का एक एग्जाम सेंटर शहर में है तो दूसरा कई किमी दूर गांव में। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 3 से 05.30 बजे तक होनी है।

सेंटर पर अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना है। यही नहीं परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद अगर कोई एग्जाम हॉल पर पहुंचा तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी। यानी जिन्होंने दोनों वर्ग के लिए आवेदन किया है उनको दूसरी पाली की परीक्षा छूटने का डर सता रहा है। बता दें कि पहले दोनों वर्ग की परीक्षा देने वालों का सेंटर एक ही होता था ऐसे में वो पहली पाली की परीक्षा देने के बाद केंद्र के बाहर अगल-बगल समय बिता लेते थे। लेकिन इस बार तो दौड़ते हांफते परीक्षा देनी होगी।

प्वाइंट टू बी नोटेड

-ओएमआर शीट पर ब्लैक प्वाइंट पेन से भरना है, लिहाजा ब्लैक प्वाइंट पेन जरूर साथ रखें।

-इंटरनेट से डाउनलोड की गई एडमिट कार्ड की प्रति लाना अनिवार्य।

-एडमिट कार्ड संग मान्य आईडी।

-प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की मूल मार्कशीट की प्रति जो डायट प्रिंसिपल से प्रमाणित हो।

-बीएड वालों को भी ले जाना होगा मार्कशीट की मूल कॉपी।

-एग्जाम शुरू होने के 10 मिनट बाद नहीं मिलेगी एंट्री।

-परीक्षा समाप्त होने पर ही निकल सकेंगे बाहर।

Posted By: Inextlive