JAMSHEDPUR: रवि और लालबोइलिन किलोंग द्वारा किए गए एक-एक गोल की मदद से टाटा फुटबॉल एकेडमी (टीएफए) ने भुवनेश्वर में आयोजित उत्कर्लिका फुटबॉल टूर्नामेंट में फूलबनी फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. मध्यांतर तक टीएफए की टीम 1-0 से पीछे रही. मैच का पहला गोल फूलबनी की ओर से सातवें मिनट में रजत नाग ने किया. इसके बाद मध्यांतर तक और कोई गोल नहीं हो सका. मध्यांतर बाद टीएफए खिलाडि़यों ने पलटवार करते हुए एक के बाद एक दो गोल दागकर इस मैच को अपने नाम कर लिया. टीएफए की ओर से पहला गोल 72वें मिनट में रवि ने किया, जबकि दूसरा गोल तेज तर्रार खिलाड़ी लालबोइन किलोंग ने 86वें मिनट में दागा. विजेता टीम को गेस्ट्स ने प्राइज देकर सम्मानित किया. इस दौरान प्लेयर्स का उत्साह देखने बन रहा था.

सुदर्शन महतो बेस्ट गोलकीपर

टीएफए के सुदर्शन महतो को बेस्ट गोलकीपर, संदीप मार्डी को बेस्ट डिफेंडर और लालबोइन किलोंग को मैन ऑफ द फाइनल चुना गया, जबकि उपविजेता फूलबनी टीम के खिलाड़ी रजत नाग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया.

Posted By: Kishor Kumar