लिखित परीक्षा में 1936 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से एडेड स्कूलों में एलटी गे्रड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीजीटी 2011 विज्ञापन की लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। टीजीटी 2011 की लिखित परीक्षा में कुल 1936 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसके बाद बोर्ड की तरफ से इंटरव्यू के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि सभी सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा।

516 पदों पर होनी है नियुक्ति

टीजीटी 2011 के लिए आठ साल पहले चयन बोर्ड की तरफ से विज्ञापन जारी किया गया था। उसके बाद से विवाद शुरू हो गया। लंबे समय तक अभ्यर्थी लिखित परीक्षा कराने के लिए धरना प्रदर्शन करते रहे। सूबे में सत्ता परिर्वतन के बाद लास्ट इयर में लिखित परीक्षा का बोर्ड की तरफ से आयोजन किया गया। इसके बाद उसके परिणाम जारी करने की मांग उठती रही। करीब एक साल के बाद बोर्ड की तरफ से लिखित परीक्षा के परिणाम जारी किए गए।

Posted By: Inextlive