8 व 9 मार्च को होना है सूबे में टीजीटी एग्जाम

वित्तविहीन स्कूलों को भी चयन बोर्ड ने बनाया सेंटर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान सरकार की मंशा थी कि किसी भी प्रकार की नकल को रोका जाए। इसके लिए प्रियारिटी बेस पर गवर्नमेंट और एडेड स्कूलों को ही सेंटर बनाने का लगातार निर्देश दिया जा रहा था। स्टूडेंट्स की अधिक संख्या को देखते हुए मजबूरी में ही वित्त विहीन स्कूलों को सेंटर बनाया गया। जबकि इसके ठीक उलट एडेड इंटर कालेजों में एलटी ग्रेड टीचर्स की नियुक्ति के लिए हो रही टीजीटी 2016 लिखित परीक्षा के लिए गवर्नमेंट और एडेड के साथ ही वित्त विहीन स्कूलों को भी सेंटर बनाया गया है। ऐसे में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जो मानक तैयार किए गए थे। उनको भी पूरा करने की कोशिश इतने महत्वपूर्ण परीक्षा में नहीं की गई।

08 व 09 मार्च को होनी है टीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा

08 मार्च को पहले दिन प्रथम पाली में 61 व द्वितीय पाली में 64 हैं एग्जाम सेंटर

09 मार्च को प्रथम पाली में 65 व द्वितीय पाली 44 सेंटर्स पर होगी परीक्षा

28634 अभ्यर्थी पहले दिन पहली पाली में देंगे परीक्षा

30,109 अभ्यर्थी पहले दिन दूसरी पाली में देंगे परीक्षा

30,355 अभ्यर्थी दूसरे दिन पहली पाली में देंगे परीक्षा

19,748 अभ्यर्थी दूसरे दिन, दूसरी पाली में देंगे परीक्षा

108846 अभ्यर्थी दो दिनों में देंगे टीजीटी परीक्षा

08 मार्च को पहली पाली में 61 सेंटर्स

08 मार्च को दूसरी पाली में 64 सेंटर्स

09 मार्च को पहली पाली में 65 सेंटर्स

09 मार्च को दूसरी पाली में 44 सेंटर्स

04 राजकीय स्कूल बनें है सेंटर

41 एडेड स्कूल बने हैं सेंटर

20 वित्त विहीन स्कूल बनें है सेंटर

चयन बोर्ड की ओर से स्कूलों की सूची मांगी गई थी। आफिस से सूची भेज दी गई। इसके बाद चयन बोर्ड की तरफ से सेंटर्स फाइनल किए गए हैं।

आरएन विश्वकर्मा, डीआईओएस

Posted By: Inextlive