-टीजीटी की परीक्षा 38 सेंटर्स पर आज से दो शिफ्ट में

VARANASI

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) संवर्ग की आठ व नौ मार्च को दो पालियो में होगी। वहीं आठ को प्रधानमंत्री नगर में रहेंगे। इसे देखते हुए परीक्षार्थियों से समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि रूट डायवर्जन के चलते उन्हें परीक्षा से वंचित न होना पड़े। डीआइओएस डॉ। वीपी सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा सुबह आठ बजे से ही केंद्रों पर प्रवेश देने का निर्देश दिया गया है। वहीं परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश पत्र के अलावा परीक्षार्थियों के लिए आइ-डी प्रुफ जरूरी है। जनपद में 65483 परीक्षार्थियों के लिए 38 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं पहले दिन 37792 परीक्षार्थी शामिल है। कहा कि शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक व सचल दस्ता तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी। इसके अलावा परीक्षा पर एसटीएफ व एलआइयू की भी नजर होगी।

Posted By: Inextlive