माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की परीक्षा की तिथियां

ALLAHABAD: सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद से माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का रुका काम अब बोर्ड के पुर्न गठन के बाद रफ्तार पकड़ने लगा है। लंबे समय से टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा का इंतजार अब खत्म हुआ। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। बुधवार को चयन बोर्ड की मीटिंग के दौरान परीक्षा के आयोजन पर मुहर लगी। चयन बोर्ड के अनुसार 27 सितंबर से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

तीन तिथियों में होगी परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए परीक्षा की तीन तिथियां घोषित की गई है। प्रशिक्षित स्नातक के 7950 पदों व प्रवक्ता के 1344 पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग विषयों की लिखित परीक्षा 27 सितंबर से शुरू होगी। 28 व 29 सितंबर 2018 तक परीक्षा का आयोजन होगा।

पिछले साल शुरू हुई थी कवायद

गौरतलब है कि लास्ट इयर टीजीटी-पीजीटी के अ‌र्न्तगत शिक्षक भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से 5 जून को विज्ञापन जारी हुआ था। इसके बाद तत्कालीन बोर्ड के अध्यक्ष एचएल गुप्ता ने 08,15, 22 व 29 अक्टूबर को परीक्षाओं के आयोजन का निर्णय लिया था। इस बीच बोर्ड को भंग करने की कवायद शुरू हो गई। बोर्ड भंग होने के बाद से पुनर्गठन और परीक्षा की तिथियां घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों की ओर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था। लगभग एक साल के इंतजार के बाद परीक्षा के आयोजन को लेकर फाइनल तिथियां घोषित की गई।

27

सिंतबर से टीजीटी-पीजीटी 2016 की परीक्षाएं होंगी शुरू

05

जून 2016 को टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए विज्ञापन जारी हुआ

7950

टीजीटी व पीजीटी के 1344 पदों पर होनी थी भर्ती

12,56,304

अभ्यर्थियों ने टीजीटी-पीजीटी के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

10,71,382

आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या

4,16,078

पीजीटी के लिए आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या

6,55,304

टीजीटी के लिए आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या

2016

के सितंबर माह में पहले होनी थी ये परीक्षा

Posted By: Inextlive