शुक्रवार और शनिवार को आयोजित होगी टीजीटी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा यानी टीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को सेंट एन्थोनी ग‌र्ल्स इंटर कालेज में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एजूकेशन डिपार्टमेंट के अफसरों ने मिटिंग करके सुरक्षा घेरे पर बात की। डीएम के स्थान पर प्रतिनिधि के रूप में एडीएम सिटी ने मीटिंग की अध्यक्षता की। परीक्षा के लिए जिले में कुल 65 सेंटर्स बनाये गये हैं। मीटिंग का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक पीके पाण्डेय के साथ ही सोमारू प्रधान, डॉ। बीएस यादव एवं प्रधान सहायक दीपक पाण्डेय भी मौजूद रहे।

परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने की व्यवस्था

सेंटर्स पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के टीचर्स होंगे

50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षकों को डीएम की ओर से नामित किया गया है

परीक्षा की मॉनिटरिंग आब्जर्वर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक करेंगे

सेंटर के बाहर सिक्योरिटी अरेंजमेंट एसपी सिटी और उनकी टीम के हवाले रहेगी

महिला पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा

परीक्षा के लिए कुल 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं

65 पर्यवेक्षक परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगाये गये हैं

Posted By: Inextlive