बैंकॉक में रविवार को दो गैंगों के बीच हुई अंधाधुंध गोलीबारी के मामले में थाई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में एक भारतीय और लाओस नागरीक की मौत हुई थी।

बैंकॉक (पीटीआई)।  थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के रतछथेवी में रविवार को दो गैंगों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी की गई थी। इस हमले में एक 42 वर्षीय भारतीय नागरिक गखरेजर धीरज और लाओस के एक पर्यटक की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को बताया गया कि हमला करने वालों में शामिल एक व्यक्ति को थाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बैंकाक पुलिस प्रमुख सुथिफोंग वोंगपिन ने बताया कि गोलीबारी मामले में 28 वर्षीय प्रीचा सकूदोमपइसन ने सोमवार की रात खुद को सरेंडर किया है और अधिकारी गिरफ्तारी के लिए कम से कम पांच और संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। सुथिपोंग ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि अपराधियों का आत्मसमर्पण करना जारी रहेगा।'
हमले में किय गया राइफल का इस्तेमाल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के लिए एक असॉल्ट राइफल समेत पांच फायरआर्म्स का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि हमले में पांच लोग घायल हुए, जिसमें से दो थाईलैंड और दो भारत नागरिक थे। सुथिफोंग ने कहा, 'हम यह पता लगा रहे हैं कि उनमें से प्रत्येक ने लड़ाई के दौरान क्या किया था।' सुथिफोंग ने बताया कि संदिग्धों को हत्या और हत्या के प्रयास जैसे आरोपों का सामना करना पड़ सकता है। उप प्रधान मंत्री प्राइट वोंगसुवन ने सोमवार को कहा कि अधिकारियों ने अवैध हथियारों को बरामद कर लिया है, जल्द ही अपराधी भी पकड़े जायेंगे।

आईफा में मौनी रॉय दिखाएंगी अपने डांस के जलवे, बैंकॉक में जोर शोर से चल रही रिहर्सल

आईफा की आखिरी शाम रेखा ने 20 साल बाद किया परफॉर्म, थम गईं सबकी निगाहें

Posted By: Mukul Kumar