The death toll from a collapsed building in Thane rose to 72 on Saturday as an injured woman trapped for 36 hours was freed from the rubble of the illegal and half-constructed building.


मुंबई से सटे ठाणे जिले में थर्सडे शाम गिरी इललीगल बिल्िडंग में मरने वालों की संख्या 72 तक पहुंच गई है, जबकि 50 से अधिक लोग इंजर्ड हैं. मरने वालों में 20 महिलाएं और 26 बच्चे शामिल हैं. मौके से पूरे मलबे को खंगाल लिया गया है. मलबे में सर्च ऑपरेशन लगभग 40 घंटे तक चला. 9 साल की बच्ची मलबे से निकली जिंदा मलबे में दबी 9 साल की एक बच्ची ने वह कहावत सच कर दी कि जाको राखे साईयां मार न साके कोई. यह बच्ची मलबे में लगभग 36 घंटे तक दबी रही. राहत और बचाव कार्य की टीम ने सैटरडे को इस बच्ची को मलबे से बाहर निकाला. मामले की होगी जांच
इस बीच, महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर पृथ्वीराज चव्हाण ने फ्राइडे को सदन को बताया कि हादसे की अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर की जांच कराने के आदेश दिए जा चुके हैं. इस मामले में जिस किसी की भी लापरवाही सामने आएगी, दंडित किया जाएगा. याद दिला दें कि यह 8 मंजिला इमारत थर्सडे शाम साढे 6 बजे के करीब अचानक भरभराकर धराशायी हो गई थी. पुलिस ने बिल्डर सलीम शेख को अरेस्ट कर लिया है.

Posted By: Garima Shukla