Meerut : अभी कुछ भी ठीक नहीं हुआ है. भले ही मुजफ्फरनगर अभी शांत हो लेकिन ये किसी भी तूफान के आने से पहले की शांति है. सैन्य खुफिया एजेंसी को मिले इनपुट को सही माने तो लोकसभा चुनाव तक वेस्ट यूपी के कई इलाकों में माहौल अस्थिर होने के इनपुट आर्मी ऑफिशियल को मिले हैं. जिसके कारण मंगलवार को वेस्ट यूपी सब एरिया हेडक्वार्टर के जीओसी मेजर जनरल वीके यादव ने वेस्ट यूपी के सभी जिलों के डीएम और एसएसपी की बैठक मेरठ छावनी में बुलाई थी.


काफी सेंसीटिव है बैठक में विभिन्न जिलों से पहुंचे सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों को जीओसी ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि आर्मी और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन एक-दूसरे की किस तरह से मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी बेहद उपजाऊ इलाका है। बड़ी इंडस्ट्रीयल यूनिट्स हैं, स्टेट और कंट्री की कैपीटल भी नजदीक है। ऐसे में इस क्षेत्र के 'सेंसीटीव' लोगों का गलत इस्तेमाल कर कुछ जगहों पर माहौल बिगाडऩे की कोशिश की जा सकती है। जीओसी ने आश्वस्त कराया कि किसी भी तरह के डिजास्टर से निपटने को आर्मी सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ कंधा कंधा मिलाकर होगी।तो इतनी मददगार है आर्मी
प्रजेंटेशन से कर्नल जीएस आरएस सेठी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से लेकर कृत्रिम आपदा तक में फौज किस तरह से सिविल एडमिनिस्ट्रेशन की मददगार हो सकती है। रेलवे के संचालन की बात हो या एयरपोर्ट संचालन की, वैकल्पिक सूचना तंत्र स्थापित करना हो या पावर स्टेशन शुरू करनी हो, चिकित्सा की व्यवस्था भी फौज तीन से छह घंटे के अंदर मुहैया करा सकती है।आर्मी को भी हैं कुछ अपेक्षाएं


सिविल एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़ी अपेक्षाओं के बारे में कहा गया कि एक फौजी को पुलिस-प्रशासन से कुछ अपेक्षाएं हैं जिसमें बंदूक की लाइसेंस, उनकी शिकायत-मुकदमों के जल्द निस्तारण, पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निपटारे जैसे मामले प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि आर्मी अगर प्रशासन से संपर्क की कोशिश करती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई हो। इस मौके पर डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एसके वर्मा ने भी नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधियों को संबोधित किया।सीएम करेंगे शिकायतजीओसी ने कहा कि आर्मी ने बड़ी गंभीरता के साथ इस बैठक का आयोजन किया। डीएम-एसएसपी को बुलाया, लेकिन कोई भी डीएम या एसएसपी नहीं पहुंचा जो बेहद गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि इस बात की शिकायत प्रमुख सचिव से की जाएगी। नवंबर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भी इसकी शिकायत होगी।

Posted By: Inextlive