Facebook पर अपनी wall कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है? असल में ये कई changes की शुरुआत भर है. देखते जाइए Mark Zuckerberg के recent statement के मुताबिक आने वाले वक्त में facebook social networking का एक बहुत अलग और super-advanced platform बन जाएगा. क्या हैं ये changes? बन जाएगा. क्या हैं ये networking कैसे बदलेगी? ये रहे कुछ सवालों के जवाब...


पेज पर अलग-अलग जगह अपडेट्स क्यों नजर आ रहे हैं? 


अगर आप अभी भी फेसबुक के अपडेटेड फॉर्म को समझने की कोशिश कर रहे हैं तो पेज खोलते ही राइट हैंड साइड पर दिखने वाले टिकर और न्यूज फीड में अंतर समझना होगा. राइट हैंड साइड का टिकर आपको माइनर अपडेट्स जैसे न्यू फ्रेंडशिप्स, लाइक्स, कमेंट्स और फेसबुक पर हो रही ढेरों लाइट एक्टिविटीज के बारे में बताता है. वहीं इम्पॉर्टेंट न्यूज, कमेंट्स के साथ न्यूजफीड में नजर आती है, यानी ये बाइफरकेशन है आपके लिए इम्पॉर्टेंट और लेस इम्पॉर्टेंट न्यूज का.चेंजेस जो बाकी है आने वाले टाइम में आप टिकर में यह भी देख सकेंगे कि आपके फ्रेंड्स कौन सा म्यूजिक सुन रहे हैं (जल्द ही एफबी का म्यूजिक और टीवी मॉडिफिकेशन अपडेट होगा) या कौन सा आर्टिकल पढ़ रहे हैं, जान सकेंगे. अगर इन अपडेट्स को नहीं देखना चाहते हैं तो इन्हें हटा भी सकते हैं. एफबी पर मोस्ट इम्पॉर्टेंट फ्रेंड्स को मिली प्रायॉरिटी

आपने नोट किया होगा कि वे फ्रेंड्स जिनसे आप सबसे ज्यादा इंटरैक्ट करते हैं, उनकी न्यूज पेज खोलते ही आपको सबसे ऊपर की तरफ दिखाई देगी. नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर कम इंटरैक्शन वाले फ्रेंड्स की एक्टिविटीज दिखेंगी. वैसे अगर आप चाहें तो पुरानी सेटिंग्स को रीस्टोर भी कर सकते हैं.फेसबुक जल्द ही आपकी पर्सनल डायरी में ट्रांसफॉर्म हो जाएगा. यह असल में है क्या?  फेसबुक एक बिल्कुल नई प्रोफाइल ‘टाइमलाइन’ के साथ आपके सामने आ रहा है. टाइमलाइन की मदद से आप हर रोज अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड इवेंट फेसबुक पर अपडेट कर सकेंगे. एफबी के प्रीडिफाइंड लाइफ इवेंट्स में भी बहुत से ऑप्शंस मोजूद हैं जैसे ‘लन्र्ड अ लैंग्वेज,’ ‘गॉट अ लाइसेंस,’ ‘ट्रैवल्ड,’ ‘ब्रोक अ बोन,’ ‘हैड सर्जरी,’ ‘ओवरकेम एन इलनेस,’ ‘ग्रैजुएटेड’ वगैरह. आपने जिस दिन जो इवेंट अटेंड किया हो, उसे क्लिक कर सकते हैं. आप अपने खुद के इवेंट्स भी क्रिएट कर सकते हैं. यह एक पर्सनल डायरी की तरह होगा. आप जब भी देखना चाहें तब यह देख सकेंगे कि आपने कब कौन सा टास्क किया था.फेसबुक के जरिए घर बैठे ही अपने फ्रेंड्स के साथ जाएं हैंगआउट पर

अब जल्द ही एफबी पर आप अपने फ्रेंड्स के साथ मूवीज, टीवी शोज को देख सकेंगे और म्यूजिक को सुन सकेंगे. Listen, read and watch: फेसबुक जल्द ही एक ऐसे अपडेट के साथ आ रहा है जिसके जरिए आपको टिकर से पता चल जाएगा कि आपके फ्रेंड्स एफबी पर कौन सा म्यूजिक सुनते हैं, कौन सी मूवी या टीवी शो देखते हैं. एक ही क्लिक में आप भी यह सब कर सकेंगे. साथ ही उनके पढ़े हुए न्यूज आर्टिकल्स को भी देख सकेंगे. इसके अलावा आपके दोस्त भी आपकी इन सारी एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकेंगे.Questions that may pop up in your mindफेसबुक के नए लुक को लेकर चर्चा हर जगह हो रही है. क्या आपके मन में इसको लेकर कुछ सवाल चल रहे हैं. कहीं आपके सवाल ये तो नहीं. 1. मेरे फेसबुक अकाउंट में अभी तक वे सारे नए फीचर्स शामिल क्यों नहीं हुए हैं?फेसबुक धीरे-धीरे अपने फीचर्स अपडेट कर रहा है और अचानक अपने 800 मिलियन यूजर्स के अकांउट में वे चेंजेस दिखाना थोड़ा मुश्किल है. वह पहले उन फीचर्स को इंटरनली टेस्ट करता है और ज्योग्राफिकल बेसिस पर धीरे-धीरे अकाउंट्स को अपडेट करता है. आप भी जल्द ही उन चेंजेस को देख सकेंगे.2. क्या मैं अपने पुराने फेसबुक पर वापस लौट सकता हूं?यह थोड़ा मुश्किल है, लेकिन वेबसाइट के कुछ प्लगइंस हैं जैसे ‘बेटर फेसबुक’ जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक पेज के लुक को अपने अकॉर्डिंग एन्हैंस कर सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav