PANTA : एक साथ कई स्टेट के लोगों को झांसा देकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा. कोतवाली पुलिस जिस समय ठगी गिरोह के लोगों को गिरफ्तार कर रही थी उसी समय कई स्टेट के स्टूडेंट वन विभाग में नौकरी के लिए आए थे.


ये स्टूडेंट एमपी, यूपी, उत्तराखंड और पंजाब से आए थे। स्टूडेंट ने बताया कि उन इलाकों में वन विभाग में सरकारी नौकरी के सुपरवाइजर, सिक्योरिटी ऑफिसर्स पद के लिए फार्म निकाला गया था। इस फार्म के आधार पर फरवरी में इंटरव्यू लिया गया। इंटरव्यू से पहले स्टूडेंट से 950 रुपए रजिस्ट्रेशन, 350 रुपए मेडिकल टेस्ट और 400 रुपए स्पीड पोस्ट के नाम पर लिये गये। इसके 80 दिन बाद ज्वाइनिंग की बात कही गई थी।ज्वाइन करने आए थे स्टूडेंट
ये स्टूडेंट 9600 रुपए लेकर शुक्रवार को ज्वाइन करने आए थे। लेकिन जैसे ही डुमरांव पैलेस पहुंचे कि उससे पहले ही पुलिस यहां छापेमारी कर रही थी। दरअसल इस गिरोह की शिकायत पुलिस को काफी पहले से थी। पुलिस ने रंगेहाथ जालसाजों को गिरफ्तार किया। दफ्तर से सौ से अधिक आवेदन फॉर्म भी बरामद किया गया। ठगी मामले में राजेश कुमार, अमित कुमार, रंजन कुमार, नरेश सिंह, उमेश सिंह, राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।

Posted By: Inextlive