-क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में एसडीएम सदर ने मौके का किया निरीक्षण

-स्थानीय लोगों ने म्योराबाद चर्च पर लगाया सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप

ALLAHABAD: म्योराबाद चर्च की बाउंड्री निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों से चल रहा विवाद दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को स्थानीय लोगों ने चर्च प्रशासन की तरफ से वॉल बाउंड्री का निर्माण कराने का विरोध करते हुए लोगों का रास्ता बंद करने की बात कही। इस दौरान म्योराबाद की पूर्व पार्षद पुष्पा कुशवाहा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों को आरोप है कि चर्च की तरफ से जबरन सरकारी भूमि पर कब्जा करने की नीयत से वॉल बाउंड्री तैयार कराया जा रहा है। इससे उधर की तरफ से जाने वाला मार्ग भी अवरूद्ध होगा, जिससे लोगों को मुश्किल होगी।

एसडीएम सदर ने किया निरीक्षण

म्योराबाद में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बीच सोमवार को क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम सदर ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए विवाद को निस्तारित करने की बात कही। इस पर एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर विवादित जमीन का निरीक्षण किया। वहीं चर्च प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि उक्त जमीन चर्च प्रशासन की है। ऐसे में वह जमीन को चर्च बाउंड्री वाल के अंदर कर रहे हैं, जिससे जमीन सुरक्षित रह सके। पूर्व पार्षद पुष्पा कुशवाहा ने कहा कि बाउंड्री वाल तैयार होने से बच्चों के खेलने के लिए बना पार्क भी खत्म हो जाएगा। एसडीएम सदर की तरफ से जमीन से संबंधित पेपर मांगे गए, लेकिन पेपर कोई भी नहीं दिखा सका।

वर्जन

अभी थोड़ी देर में आएगा

Posted By: Inextlive