जम्मू एवं कश्मीर में हाल ही में हुए निकाय चुनावों के परिणाम आज घोषित हो जाएंगे। आज यहां सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गर्इ है।

जम्मू/श्रीनगर (आईएएनएस / पीटीआई)। जम्मू एवं कश्मीर में निकाय चुनावों के परिणाम आज आने वाले हैं। श्रीनगर नगर निकाय के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में और जम्मू नगर निकाय के लिए बिक्रम चौक के पास पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में मतगणना हो रही है। वहीं राज्य के पांच अन्य जिलों के  मुख्यालयों में भी मतगणना शुरू हो चुकी है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वहीं निर्वाचन अधिकारिकयों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है और दोपहर बाद नतीजे आने लगेंगे।
13 साल बाद हुए निकाय चुनाव
बता दें कि यहां पर 13 साल के बाद निकाय चुनाव हुए हैं। 1,145 वार्डों के लिए कुल 3,372 नामांकन दाखिल हुए थे । यहां चार चरणों में हुए मतदान में पहले चरण का मतदान 8 अक्टूबर को हुआ था। दूसरे चरण का 10 अक्टूबर, तीसरे चरण का 13 अक्टूबर व चाैथे और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को हुआ था। जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक जम्मू में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा लेकिन जम्मू एवं लद्दाख में भारी मतदान हुआ। कश्मीर के 598 वार्डो में 231 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। जबकि 181 वार्डों में कोई उम्मीदवार नहीं था। राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 35.1 फीसदी रहा।

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें कब-किस राज्य में होंगे मतदान

जम्मू-कश्मीर : आतंकी धमकी के बाद भी आज 11 जिलों में हो रहा मतदान, बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं

Posted By: Shweta Mishra