अमरीकी प्रांत अलाबामा के सीनेट चुनाव में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को करारा झटका लगा है।


अलाबामा के सीनेट चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के डग जोंस ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रॉय मूर को हरा दिया है। अमरीकी अटार्नी जनरल जेफ़ सेशंस का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद इस सीट पर चुनाव हुए थे। मूर पर किशोर लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे, लेकिन उन्होंने आरोपों से इनकार किया था।इसके बावजूद ट्रंप ने मूर का समर्थन किया था और इस चुनाव के नतीजे आने के बाद ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'ये अंत नहीं है, रिपब्लिकन पार्टी के लिए जल्द एक और मौका आने वाला है।'रिपब्लिकन उम्मीदवार फ़ायरब्रांड मूर को सुप्रीम कोर्ट से दो बार हटाया जा चुका है। वो समलैंगिक गतिविधियों को ग़ैरक़ानूनी घोषित किए जाने की वक़ालत करते रहे हैं।सीनेट की अहमियत
अमरीकी राजनीति में सीनेट की हैसियत अहम है। कुल 50 राज्यों में सीनेट की केवल 100 सीटें हैं, जिनका चुनाव राज्य के जनप्रतिनिधि करते हैं।डग जोंस की जीत के साथ ही सीनेट में रिपब्लिकन और डोमोक्रेट पार्टी के बीच अंतर 51-49 हो गया है।सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत और कम हुआ तो ट्रंप को क़ानूनों को पास कराने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।


सीनेटर का कार्यकाल छह साल का होता है। सीनेट की ऐसी संरचना है कि हर दो साल में एक तिहाई सीटें खाली होती जाती हैं और उन पर चुनाव होता है।मौजूदा सीनेट की 33 सीटों पर अगले साल चुनाव होना है और ट्रंप की कोशिश होगी कि वो उच्च सदन में रिपब्लिकन पार्टी के दबदबे को क़ायम रख सकें।पिछले 25 सालों में डग जोन्स पहले डेमोक्रेट सीनेटर बने हैं, जिन्होंने अलाबामा की सीनेट सीट पर रिपब्लिकन उम्मीदवार को हराया।

Posted By: Bbc Hindi