क्‍या आप ने कभी सोचा है कि जिस बस में बैठ कर आप सफर का आनंद ले रहे हैं। अचानकी ही बस पानी में उतर कर बिना डूबे तैरने लगे तो आप जरूर शॉक्‍ड हो जाएंगे। जनाब आप को शॉक्‍ड होना भी चाहिए क्‍योकि मुंबई में पार्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी बस सेवा जल्‍द शुरु की जाने वाल है जो रोड पर बस की तरह और संमदर में बोट की तरह काम करेगी। आने वाले दो महिनों में मुंबई दर्शन के दौरान आप को सैर-सपाटा करने के लिए यह बस वाली बोट आसानी से उपलब्‍ध होगी। पर्यटन विभाग ने मुंबई में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह व्‍यव्‍स्‍था शुरु करने की बात कही है।

पानी और रोड दोनों पर चलेगी यह बस
पानी और रोड पर चलने वाली इन बसों को द डक कहा जाता है। पिछले कुछ दशकों में सैलानियों के लिए डक बसों का चलन पूरी दुनिया में तेजी से बड़ा है। अब महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डक बस चलवाने की सोची है। मुंबई के लिए इस तरह की बस का निर्माण फिलहाल स्वीडन की एक कंपनी कर रही है। पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह बस आने वले कुछ महीनों में मुंबई पहुंच जाएगी। जिसके बाद जल्द ही यह शहर की सड़कों और समंदर में पर्यटकों को सैर कराती हुई नजर आएगी। बस में दो घंटे की सैर सड़कों पर और 30 मिनट की सैर पानी में कराई जाएगी।

 


सरकार ने दी डक बस को मंजूरी

बस की अधिक कीमत होने के चलते अभी मुंबई में एक ही बस मंगाई गई है। इस डक बस में एक बार में अधिकतम 50 आदमी ही बैठ सकते हैं। महाराष्ट सरकार से संबंधित सरकारी एजेंसियों ने यह बस सेवा शुरू करने के लिए जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट जेएनपीटी से समझौता किया है। 2009 में बृहन्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट बेस्ट मुंबई में डक बस चलाने का प्रस्ताव तैयार किया था। उस समय एक सफल परीक्षण भी हुआ था। पर्यावरण विभाग की मंजूरी न मिलने के चलते यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। 2014 में केंद्रीय सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने दोबारा इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया। पर्यटन को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव को तमाम जरूरी मंजूरियां मिल गईं।

 

Posted By: Prabha Punj Mishra