अमेरिका के एक बड़े तेल व्यवसायी हेरॉल्ड हैम की पूर्व पत्नी सुई एन आर्नेल के साथ गुजारे भत्ते को लेकर मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. इन दिनों इनका तलाक अमेरिका का दूसरा बड़ा तलाक मामला बताया जा रहा है. सुई एन आर्नेल ने हैम की ओर से दिए गए 974.8 मिलियन डॉलर तकरीबन एक बिलियन डॉलर यानी 6184 करोड़ रुपए का चेक लेने से मना कर दिया है.

सेटलमेंट में 78 गड़बड़ियां
सुई एन आर्नेल ने अपने तलाक के मामले में बताया कि उन्होंने पिछले महीने ओक्लाहोमा काउंटी जज द्वारा सुनाए गया फैसला उन्हें मंजूर नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने उनके फैसले को लेकर अपील की है. उनका कहना है कि आसेटलमेंट के लिए और पैसे मिलने चाहिए, क्योंकि उन्होंने हैम को इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है. सुई के मुताबिक डायवोर्स सेटलमेंट में 78 गड़बड़ियां हैं. जज ने हैम के तेल व्यवसाय में उनकी हिस्सेदारी कम आंकी है. यह पूरी तरह से न्याय के अगेंस्ट है. वहीं हैम के अटॉर्नी ने इस बात की पुष्टि की है कि  हैम की पूर्व पत्नी ने यह चेक ठुकरा दिया. सुई एन आर्नेल इकॉनमिस्ट और लॉयर हैं, जो हैम की कंपनी में पहले काम करती थी. दोनों के बीच तलाक के लिए समझौते की शर्तों पर सहमति नहीं बन पाई, जिस वजह से पिछले ढाई साल ये मामला कोर्ट में है.

पैसे लेने पड़े उधार
हेरॉल्ड हैम का जन्म ओक्लाहोमा के गरीब ग्रामीण परिवार में हुआ था. इन्होंने ऑयल कंपनी कॉन्टिनेंटल रिसोर्सेस इंक की शुरुआत 1967 में की थी. आज सीईओ हैम के पास कंपनी के 68 फीसदी शेयर हैं. इसकी कीमत 18 बिलियन डॉलर है, लेकिन अगस्त में सुनवाई शुरू होने के बाद से आज इसकी कीमत 14 बिलियन डॉलर रह गई है. हैम का कहना है कि सेटलमेंट के नाम पर सुई सुई एन आर्नेल की मांग जायज नहीं है. मुझको तलाक के लिए इतने बड़े चेक में साइन करने के लिए पैसे उधार लेने पड़े हैं.

दूसरा सबसे बड़ा डायवोर्स
हैम और सुई एन आर्नेल का तलाक अमेरिका का दूसरा और दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा डायवोर्स सेटलमेंट बताया जा रहा है. इनका विवाह 1988 में हुआ था और आज इन्हें दो बेटियां हैं. नवंबर में ओक्लहोमा के स्पेशल जज ने हैम से कहा था कि वह अपनी पत्नी को 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 63 अरब रुपये चुकाए, मगर दिसंबर में आर्नेल ने अपील की थी कि 1 बिलियन डॉलर की रकम नाकाफी है. यह अमेरिका में अब तक तलाक के दौरान सेटलमेंट की सबसे बड़ी रकम थी. इधर हैम ने भी अपील की है कि सेटलमेंट के तौर पर 1 बिलियन डॉलर देना सही नहीं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh