परिवहन विभाग में फटनेस की ऑनलाइन व्यवस्था लागू

अब 45 दिन पहले करा सकेंगे फिटनेस की तारीख बुक

Meerut। वाहन की फिटनेस के लिए वाहन स्वामी को फिटनेस अधिकारियों की मर्जी पर निर्भर नही रहना पडेगा। वाहन मालिक अपनी गाड़ी की फिटनेस के लिए फिटनेस डेट की अपनी सुविधा से ऑनलाइन बुकिंग करा सकेगा। यह डेट 45 दिन यानी डेढ़ माह पहले से मान्य होगी।

यह थी व्यवस्था

अभी तक वाहन की फिटनेस के लिए आवेदक को विभाग में जाकर फिटनेस अधिकारी पर निर्भर रहना पड़ता था। फिटनेस खत्म होने से एक सप्ताह पहले गाड़ी की फिटनेस करानी होती थी नही तो वाहन मालिक को लेट पेनल्टी देनी पड़ती थी। अब वाहन फिटनेस खत्म होने से 45 दिन पहले आवेदक अपनी गाड़ी फिटनेस की तारीख बुक करा सकेगा। ऑनलाइन बुकिंग डेट की स्लिप मिल जाएगी जिसे दिखाकर गाड़ी की फिटनेस आसानी से हो जाएगी।

मोबाइल पर मिलेगी सुविधा

फिटनेस डेट की बुकिंग के लिए आवेदक को वाहन 4 पर फिटनेस डेट की बुकिंग करानी होगी। बुकिंग होने के बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर भी फिटनेस तिथि से लेकर समय आदि की जानकारी का मैसेज आ जाएगा।

फिटनेस के लिए नई व्यवस्था का लाभ आवेदकों को मिलेगा। ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही गाडि़यों की फिटनेस होगी।

चंपा लाल निगम, आरआई

Posted By: Inextlive