-केंद्रीय होम मिनिस्ट्री ने उत्तराखंड, हिमाचल व जेएंडके में जताई है एवलांच की संभावना

-केंद्र के निर्देश पर स्टेट गवर्नमेंट ने इन जिलों के सभी डीएम को किया सतर्क

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : केंद्रीय होम मिनिस्ट्री ने हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में 2500 से 2700 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन (एवलांचच) होने की संभावना जताई है। इसको लेकर इन सभी प्रदेशों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी स्टेट में अलर्ट कर दिया है। इस बावत खुद प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री एन रविशंकर ने सुदूरवर्ती जनपदों स्पेशली चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी के डीएम को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं।

स्थानीय लोगों से अपील

चीफ सेक्रेट्री ने अपने निर्देश में कहा कि 21 से 23 जनवरी तक हिमस्खलन (एवलांचच) की संभावना जताई गई है। इन जिलों में यह एवलांच ख्भ्00 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने की आशंका जताई है। सीएस ने सभी डीएम को एवलांच की संभावनाएं देखते हुए अलर्ट रहने की हिदायत दी है। कहा है कि सभी जिलाधिकारी इन इलाकों में निगरानी रखें और प्रिकॉशन रखें। चीफ सेक्रेट्री ने एवलांच की आशंका वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को विचरण न करने और नुकसान से बचने के लिए घर की छत पर एकत्रित बर्फ को साफ करने की स्थानीय लोगों से अपील भी की है।

Posted By: Inextlive